होम

केलूखेड़ा की उचित मूल्य की दुकान पर हो रहा है भारी भ्रष्टाचार कम पढ़े लिखे गरीब लोगों के हक़ के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ |

नीमच:-नीमच जिले के समीप केलूखेड़ा उचित मूल्य की दुकान संचालक अनिल सिंह कर रहा है गरीबो के साथ खिलवाड़ जैसा कि सब जानते है कि कोरोना काल के बाद से ही उचित मूल्य की दुकानों पर पीडीएस के साथ ही प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन प्रधान मंत्री द्वारा फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो संचालक अनिल सिंह द्वारा गरीबो तक ना पहुचाते हुए भारी घाल घुसेड़ किया जा रहा है लोगो को पी,डी,एस का राशन एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जा रहा है और राशन कार्डों में एंट्री लोगो के पढ़े लिखे नही होने का फायदा उठाकर दुगने राशन की एंट्री की जा रही है ओर केरोसिन को भी ब्लैक में 70 रुपये लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है, और जिनको पात्रता पर्ची के अनुसार केरोसिन भी मिलना चाहिए उनको 1 लीटर देकर राशन कार्ड में एंट्री 2 लीटर की की जा रही है।। वैसे तो हाल ही में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन दिसंबर तक मिलना था पर अब वापस उसकी वैद्यता बढ़कर मार्च 2022 तक कर दी गयी है और उसमें ये नियम भी निकल गया है कि जिन लोगो के पास आधार कार्ड और समग्र आई डी है तो उनको भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है इसके बावजूद यहाँ तो जिन लोगो की पात्रता पर्ची बनी है ओर जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है उनको तक केलूखेड़ा उचित मूल्य की दुकान के संचालक अनिल सिंह द्वारा इस योजना का लाभ नही दिया जा रहा है बस लिखित तोर पे उनके पढ़े लिखे नही होने का फायदा उठाकर उनके राशन कार्डों में डबल राशन की एंट्री करके सिर्फ पी,डी,एस का राशन दिया जा रहा है,वहां पर कुछ राशन कार्ड हमे ऐसे भी देखने को मिले जिनमे संचालक द्वारा सिर्फ तारीख डाल रखी थी राशन कितना दिया गया उसकी एंट्री नही कर रखी थी, और ना ही महोदय मशीन से निकलने वाली पर्ची उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराते है,इस मामले को लेकर कलेक्टर महोदय श्री मयंक अग्रवाल से हमारी फ़ोन पर चर्चा हुई है उनके अभी सिंगोली होने के कारण आज वो नही मिल पाएंगे इसलिए उन्होंने सोमवार को बुलाया है उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा हो रहा है तो ये बहोत गलत किया जा रहा है आपने जिन लोगो के बयान लिए है वो मुझे सोमवार को आकर बताये में जल्द से जल्द इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करवाऊंगा।। अब देखने वाली बात ये है कि सभी सबूत कलेक्टर महोदय को उपलब्ध होने के बाद क्या कार्यवाही होती है एवं क्या गरीबो को उनका हक जिससे वे वंचित रह रहे थे वो दिया जाएगा और संचालक के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या गरीबो का शोषण ऐसे ही चलता रहेगा।ये देखने वाली बात है और हमारी टीम इस चीज को छोड़ेगी नही आगे की खबर कलेक्टर महोदय से सोमवार को मिलने के बाद वो क्या कार्यवाही करते है संचालक के खिलाफ इसके ऊपर निर्भर करती है जल्द ही आपको आगे की स्थिति से रूबरू करवाएंगे बने रहे कबीर मिशन समाचार के साथ जल्द ही आपको इस खबर की आगे की कहानी से रूबरू करवाएंगे।।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button