सिरोही
केश कला बोर्ड के सदस्य का सरूपगंज में भव्य स्वागत हुआ

स्वरूपगंज। राज्य सरकार द्वारा गठित केश कला बोर्ड के सदस्य अशोक सेन पाडीव के पहली बार स्वरूपगंज पधारने पर सेनवाडी में स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में क्षेत्र के बडी संख्या में सेन समाज के बंधुओ ने भाग लिया।राजस्थान सेन समाज केशकला बोर्ड सदस्य अशोक सेन ने समाज को कुरीतियों को छोड़ समाज में सुधार के लिए आगे आने का आह्वान किया। साथ ही केश कलाबोर्ड के समाज हित के कार्यों की जानकारी दी।
केशकला बोर्ड के सदस्य अशोक सेन, कैलाश सेन, मदनलाल, रमेश कुमार, कांतिलाल सेन, भरत सेन रणछोड़, शांतीलाल सेन रोई परगना के अध्यक्ष कन्हैयालाल का सेन समाज भीतरोट परगना के अध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रताप सेन ,भंवरलाल, रमेश कुमार ,कुंदन सेन धनराज अशोक कुमार, हीरालाल सहित समाजजन ने स्वागत अभिनंदन किया गया।