केसुन्दा फायरिंग मामले में दो अभियुक्त गिरफतार

केसुन्दा फायरिंग मामले में दो अभियुक्त गिरफतार
राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2022 के क्रियान्वयन के कम अवैध हथियारों के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वाछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी छोटीसादडी कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.01.2022 को थाना हाजा के प्रकरण में अभियक्त जीवनलाल व बंशीलाल निवासी केसुन्दा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जाकर दोनो को गिरफतार किया गया । घटनास्थल पर फायर किया गया खाली केस व छर्रे कब्जे पुलिस लिया जाकर बतौर बजह पुलिस जप्त किये । हर दोनो अभियुक्तगण पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है जिनसे तफ्तीश जारी हो साथी मुल्जिमानो की गिरफतारी प्रयास जारी है । घटना दिनांक 10.01.2022 को प्रार्थी ने उपस्थित थाना हो रिर्पोट पेश की दिनेश बाबरी जीवनलाल भील बंशीलाल भील निवासी केसुन्दा व गैंदालाल बाबरी निवासी धामनिया रोड ने मेरे व मेरे साथियो के साथ खेल मैदान केसुन्दा में मेरे उपर देशी कटटे व पिस्टल से फायर किया जिससे मेरे दोस्त नितेश आंजना व विकास प्रजापत के पेरो में छर्रे लगे ये लोग हवाई फायर करके मोटरसाईकिलों पर भाग गये हैं ।
रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 16 / 2022 धारा 307 भादस व 3 / 25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया । अभियुक्त जीवनलाल का आपराधिक रिकार्ड – 1 प्र.स. 290 / 2015 धारा 147 , 149 , 341 , 323 , 307 , 383,427,458 , भादस 3/25 व 4 / 25 आर्म्स एक्ट 1 प्र.स. 136 / 2018 धारा 379 भादस पुलिस टीम : 1 . 2 . 3 . 4 . 5 . 6 . मनरूप कानि न 295 पुलिस थाना छोटीसादडी 7. महेन्द्रराम कानि न 578 पुलिस थाना छोटीसादडी कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना छोटीसादडी मोहनलाल सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी हरिराम सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी जितेन्द्रसिंह हैड कानि न 514 पुलिस थाना छोटीसादडी मुकेश कानि न 555 पुलिस थाना छोटीसादडी ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )