कैच द रैन’ अभियान 3.0 के तहत श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा महाविद्यालय सिंगोली में हुआ संगोष्ठी का आयोजन।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली नेहरू युवा केन्द्र ( युवा एवं खेल मंत्रालय भारत – सरकार) नीमच जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले में ‘कैच द रैन 3.0’ अभियान का तृतीय चरण चलाया जा रहा है। जिसके तहत श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा महाविद्यालय सिंगोली में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती सोनिया गोसर द्वारा छात्र छात्राओं को वर्षा जल संरक्षण की विधिया बताई गई जिसमे प्राचीन जल स्त्रोतों की स्वच्छता, जिंणोद्वार, शॉकपिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कैच द रैन कार्यक्रम के तहत समस्त छात्र छात्राओ को NYV राकेश कुमार जोशी द्वारा वर्षा जल सरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्री राम बाबू जी शर्मा दिनेश जी साल्वी परम लाल जी अहिरवार समस्त स्टाफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।