कैबिनेट मंत्री सकलेचा प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे सिंगोली आशा ऊषा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और चिकित्सा कर्मियों की ली आवश्यक बैठक क्षेत्रवासियों के स्वस्थ रहने की कामना के साथ नववर्ष की दी बधाई | The News Day

*केबीनेट मंत्री सकलेचा प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे सिंगोली*
*आशा उषा आंगनवाडी कार्यकर्ताओ और चिकित्सा कर्मियो की ली आवश्यक बैठक*
*क्षैत्र वासियो के स्वस्थ रहने की कामना के साथ नववर्ष की दी बधाई*
*सिंगोली-* मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शनिवार सुबह 11-30 बजे जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल सहित प्रशासनिक अमले के साथ सिंगोली पहुंचे और स्थानीय सामुदायिक भवन पर कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव ओर सुरक्षा के प्रबंधन को लेकर तथा भविष्य की कार्य योजना पर ध्यान देने को लेकर आयोजित आशा, उषा,आंगनवाडी, कार्यकर्ताओ और चिकित्सा विभाग, नगर परिषद कर्मचारी, राजस्व विभाग,शिक्षा विभाग, तथा पुलिस प्रशासन की सयुंक्त रूप से आहुत बैठक मे भाग लिया। ओर बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया की जैसा की हम सब देख रहे है की हमारे देश मे ओर प्रदेश मे कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। ऐसे मे हमे बहुत सावधान और सचेत रहना है। हम सब मिलकर शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक वेक्सीनेशन और टेस्टिंग पर ध्यान दे और आने वाली परेशानी से बचने का प्रयास करे मे चाहता हु की मेरा क्षैत्र हर तरीके से सुरक्षित रहे उसके बाद भी यदी कोई परेशानी आयेगी तो हम हर परेशानी का सामना करने के लिए तैयार है। मंत्री सकलेचा ने क्षैत्र वासियो के स्वस्थ रहने की कामना के साथ नववर्ष की बधाई भी दी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सबको सावधान और सतर्क रहने की बात कही तथा सभी प्रशासनिक अधिकारीगण तथा कर्मचारियो को निर्देश दिये की सिंगोली सीमावर्ती क्षैत्र होने के कारण यहा अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। चिकित्सा विभाग अपनी सभी व्यवस्थाए चाक चौबंद रखे कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने आमजन को कोरोना गाईड लाइन का पालन करने की बात कहते हुए कहा की हमारी सावधानी ही हमारी सुरक्षा है। हमे घबराने की आवश्यकता नही पर सावधान रहने की सख्त जरूरत है। बैठक मे भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा, एसडीएम राजेंद्र सिंह चौहान, बीएमओ राजेश मीणा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोहरलाल गोगलिया, तहसीलदार देवेन्द्र कुमार कछावा, थाना प्रभारी आर सी दांगी, चिकित्सा अधिकारी राहुल यादव, नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान, कन्या हायर सेकेंण्डरी स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र जोशी,वर्षा पिपलीवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड, महामंत्री पारस जैन, राधेश्याम मेघवंशी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बाबुलाल गुर्जर, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनिल सोनी, कौशल व्यास, शम्भु लाल सुतार, केसर सिंह, सहित आशा उषा कार्यकर्ता,चिकित्सा कर्मी, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित थे।