प्रतापगढ़

कैरियर गाइडेंस सेमिनार में बच्चों ने पूछे सवाल विशेषज्ञों ने दिए उत्तर

दलोट। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले आयोजित करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के पूर्व जिला वरिष्ठ सलाहकार बहादुर निनामा ने बताया कि विद्यार्थियों का 10वीं और 12वीं करने के बाद में उनको सही दिशा नहीं मिलने के कारण रास्ता भटक जाते हैं एवं सही कैरियर नहीं बना पाते हैं इसलिए हमने विशेषज्ञों के मार्फत कैरियर गाइडेंस का आयोजन किया है।

बच्चों के विभिन्न सवाल सामने आए:
की BA कर लिया अब क्या करूं समझ में नहीं आ रहा है।
हमनें 12th पास कर लिया है और पुलिस सेवा में जाना चाहते आगे क्या करें सलाह दें। कृषि अधिकारी बनने के लिए क्या करें, उसके लिए कितनी मेहनत करनी। अंग्रेजी का अध्यापक बनना है उसके लिए क्या करें। दसवीं पास कर ली है अब समझ में नहीं आ रहा है क्या सब्जेक्ट लूं। इस तरीके के कई सवाल बच्चों के मन में थे जो उन्होंने किए। उनके सवालों पर हाल ही में एसआई पद पर चयनित शंकरलाल निनामा ने पुलिस सेवा में जाने के लिए बताया कि कड़ी मेहनत एवं मजबूत इच्छाशक्ति को रखना होगा। निनामा ने बताया कि मोबाइल का कम उपयोग करना एवं खाली समय में पढ़ाई को जारी रखना है साथ ही सभी बेल्ट विभाग की नौकरियों के लिए शरीर को स्वस्थ रखना भी जरूरी है एवं नशा नहीं करना है।
सिविल सेवा के लिए साक्षात्कार अटेंड करने वाले मनीष जैन ने सिविल सर्विस में जाने के लिए उपस्थित प्रतिभागियों को सभी विषयों में पारंगत होने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि जिंदगी का पहला कदम ही यह तय करता है कि आपको जाना किधर है अगर आपका पहला कदम गलत हो गया तो आप जिंदगी भर दुखी रहेंगे एवं अगर आपका पहला कदम कामयाबी की ओर हो गया आप निश्चित तौर पर कामयाब होंगे साथ ही सिविल सर्विस की तैयारी को लेकर बारीकी से सिलेबस के ऊपर भी चर्चा की। सेमिनार के समन्वयक रमेश मईडा ने कहां इंग्लिश हमारे जीवन का आधार बनता जा रहा है, वर्तमान में सरकार अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी विद्यालय संचालित कर रही है जिसमें अंग्रेजी के अध्यापकों की जरूरत पड़ती है साथ ही अंग्रेजी आधारित बहुत सारे ऐसे जॉब हैं जो अंग्रेजी के बिना संभव नहीं है इसलिए अंग्रेजी का ग्रामर नॉलेज एवं बोलचाल की भाषा में आना बहुत जरूरी है।
रमेश निनामा ने बताया बच्चों को असफल होने के बाद में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए साथ ही यह बताया कि बच्चों को सुसाइड नहीं करना चाहिए उनके ऊपर उनके माता-पिता के सपने होते हैं जीवन में बार-बार असफल होने के बाद भी 1 दिन सफलता निश्चित होती है। हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखनी चाहिए सफलता 1 दिन में नहीं मिलती है समय लगता है धैर्य के साथ मेहनत करनी चाहिए लक्ष्य निश्चित ही मिलेगा। परामर्शदाताओं ने बच्चों के प्रश्नों का जवाब दिया एवं उनके मन को समझा उनके प्रश्नों का जवाब दिया तथा भविष्य में उसको क्या करना है उसके ऊपर खुलकर चर्चा की बच्चों ने चिकित्सा के क्षेत्र में कानून के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में जाने के लिए कैसे तैयारी करें उसके ऊपर ग्रुप डिस्कशन भी किया। इलाइट इंग्लिश कोचिंग संस्थान के बालक एवं बालिकाओं ने इंग्लिश मीडियम में डिस्कशन किया साथ ही उनका ट्रांसलेशन भी किया उपस्थित बच्चों को अच्छा लगा एवं इंग्लिश को समझने की जिज्ञासा पैदा हुई।
ट्राइबल एम्प्ले फेडरेशन के जिला अध्यक्ष किशनलाल अहारी ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जाने के बारे में एवं विशेष शिक्षा पर भी विशेष फोकस किया गया। अनुराग कोचिंग के संयोजक अनिल मईड़ा ने उपस्थित विशेषज्ञों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। TEF के पूर्व ब्लॉक संयोजक शांतिलाल डिंडोर ,बालेश्वर, लक्ष्मण निनामा ,हीरालाल मईडा ,अनिल चरपोटा आदि उपस्थित रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button