कॉलेज के क्षति ग्रस्त मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए एनएसयूआई के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

Chautha [email protected] New
कपासन
सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन जो मुख्य हाईवे से रेलवे पुलिया मार्ग पर स्थित है हाईवे मार्ग से रेलवे पुलिया मार्ग तक सड़क मार्ग कई वर्षों से खराब है उस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राओं ने ज्ञापन सौंपा।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के युवा नेता संजय राव ने बताया महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक पैदल चलकर इसका विरोध प्रदर्शन किया और वहां जाकर जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन भेटकर कार्यवाही की मांग की छात्र नेता ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। जहां पर हाईवे से रेलवे स्टेशन तक सड़क मार्ग कई वर्षों से खराब है। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को आने जाने में परेशानी होती है। कई बार छात्र-छात्राएं गिरकर जख्मी हो गए हैं। बरसात में पानी भर जाने से मुसीबत और बढ़ जाती है। जिससे राहगीरों और छात्रों में भारी आक्रोश है। इस अवसर पर महाविद्यालय के निशांत सोनी सोनू खटीक महेंद्र सिंह सद्दाम खान पूजा सुथार आयशा खान राखी आचार्य नीलम धोबी मीना रेगर कालू लाल जाट इंदिरा डांगी मीना प्रजापत आरती सेन नीलू रेगर संगीता बैरागी प्रियंका गुज्जर उपस्थित रहे।