कोटा से अहमदाबाद गाड़ी का कपासन आगमन पर सांसद सीपी जोशी का स्वागत

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
कोटा से चलकर अहमदाबाद को जाने वाली यात्री रेलगाड़ी का प्रथम दिन शुक्रवार रात्रि कपासन रेलवे स्टेशन पर भाजपा एवं नगर वासियों ने सांसद सीपी जोशी एवं यात्री गाड़ी का ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर स्वागत अभिनंदन किया।
भाजपा नगर मंडल महामंत्री सोहन खटीक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के प्रयासों से उदयपुर अहमदाबाद मार्ग पर आमान परिवर्तन के बाद कोटा-अमदाबाद यात्री रेलगाड़ी का विधिवत संचालन शुक्रवार को प्रारंभ हुआ , यात्री गाड़ी के प्रथम दिन कपासन रेलवे स्टेशन पर आने पर विधायक अर्जुनलाल जीनगर के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर, मंडल उपाध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय, नगरपालिका उपाध्यक्ष एजाज अली, पार्षद पुष्पा वैष्णव,युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद बारेगामा पंच मोमिनान के पटेल मुख्तियार अहमद, कोतवाल साबिर हुसैन, मंसूर अहमद ओटवाल, रुस्तम सन्ना, अब्दुल गनी, विकास बारेगामा, राधेश्याम वैष्णव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बारेगामा, गौरव दाधीच, महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी सिरोया, किसान मोर्चा अध्यक्ष संभू बागड़ा सहित कार्यकर्ताओं ने सांसद सीपी जोशी का मेवाड़ी पगड़ी फूल मालाएं एवं केसरिया दुपट्टा पहनाकर आतिशबाजी के साथ स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर यात्री रेलगाड़ी के चालक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं सह चालक बरकतुल्लाह खान तथा गार्ड घनश्याम वर्मा का भी स्वागत व अभिनंदन किया,यात्री गाड़ी आने से पूर्व सैकड़ों की संख्या मैं भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ यात्री गाड़ी की अगवानी की । कार्यक्रम मे प्रतीक वैष्णव, मुकेश सिरोया, शिव लाल माली, हंसमुख टेलर, पार्षद हीरालाल शर्मा, महबूब शाह, ग्रामीण मंडल के रमेश विजयवर्गीय, मोहन लाल शर्मा, आशीष सोनी, कुलदीप बारेगामा, रमेश जैनसहित कई लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के दोरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर ने सांसद सीपी जोशी से उदयपुर से चलकर खजुराहो जाने वाली गाड़ी का कपासन रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की । स्वागत कार्यक्रम के दौरान सांसद सीपी जोशी ने कहा कि आगामी दिनों में और भी यात्री रेलगाड़ियों की इस मार्ग पर जनता को सौगात मिलने वाली है नगर वासियों ने अहमदाबाद मार्ग पर यात्री गाड़ियों का संचालन प्रारंभ करवाने के लिए सांसद सीपी जोशी का आभार ज्ञापित किया।