कोरोनाकाल से हुई मृत्यु के पात्र परिवारजन शुक्रवार 5 बजे तक आवेदन करें, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में शत प्रतिशत पंजीयन कराएं-जिला कलक्टर

कोरोनाकाल से हुई मृत्यु के पात्र परिवारजन शुक्रवार 5 बजे तक आवेदन करें,
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में शत प्रतिशत पंजीयन कराएं-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 23 दिसम्बर। जिले में कोविड से हुई मृत्यु के 188 प्रकरणों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना से मृत्यु के उपरान्त महिला को एक लाख रूपये व अन्य पात्र व्यक्ति को 50 हजार रूपये सहायता राशि उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि विधवा महिला को पेंशन व बच्चों को पालनहार योजना की अनुग्रह राशि से सहायता मिलेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोनाकाल में जिले में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हुई हो व सहायता राशि से वंचित रहे हो वे पात्र व्यक्ति अपने समस्त दस्तावेज लेकर जिला कलक्टर कार्यालय या सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ में 24 दिसम्बर, शुक्रवार सायं 5 बजे दस्तावेज जमा करवाएं। आवेदनकर्ता को शपथ-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, आवेदक का जनाधार कार्ड, बैंक पास बुक की प्रति, कोविड के दौरान ईलाज का प्रमाण-पत्र या आरटीपीसीआर रिर्पोट, आधार कार्ड व विद्यालय में अध्ययनरत अंक तालिका की प्रति आदि दस्तावेज साथ लेकर आना अनिवार्य होगा ताकि उन्हें सहायता राशि तत्काल जारी की जा सके।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में शत प्रतिशत पंजीयन कराएं-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 23 दिसम्बर। जिले में आयोजित किए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविरों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में शत प्रतिशत पंजीयन कराने को लेकर शिविर प्रभारियों को निर्देश जिला कलक्टर ने जारी किए है।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने जारी आदेश में बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में लाभार्थियों को प्रिमियम भुगतान पर शत प्रतिशत छुट के साथ पंजीयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में एनएफएसए के पात्र समस्त परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक परिवार व कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवार को इस योजना में ओटो मेटिक लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवारों का पंजीयन ई-मित्र के माध्यम से शिविरों में कराया जाना आवश्यक होगा। उन्होंने शिविर प्रभारियों को आदेश जारी कर कहा है कि ऐसे समस्त परिवारों की ग्रामवार, पंचायतवार, पटवार हल्कावार सूचियों का संकल्न कर पात्रता वाले परिवारों का अभियान अवधी में शत-प्रतिशत पंजीयन की कार्यवाही करें।