कोरोना गाईड लाईन के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होगा, 22 जनवरी तक सम्मान के लिए प्रस्तुत कर सकेंगे आवेदन पत्र, कोविड गाईडलाईन की करनी होगी पालना

कोरोना गाईड लाईन के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होगा,
22 जनवरी तक सम्मान के लिए प्रस्तुत कर सकेंगे आवेदन पत्र,
कोविड गाईडलाईन की करनी होगी पालना
प्रतापगढ़, 3 जनवरी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में राज्य सरकार की जारी नवीनतम कोविड-19 गाईड लाईन के अनुसार समारोह आयोजित होगा।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी राजकीय कार्यालयों पर कार्यालय अध्यक्षों द्वारा कार्यालयों पर प्रातः 8 बजे तक ध्वजारोहण करें एवं अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय ध्वजारोहण एवं मुख्य समारोह स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि समस्त संस्थाप्रधान भी प्रातः 8 बजे तक अपने विद्यालय में ध्वजारोहण करें।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट सलामी, राज्यपाल संदेश वाचन, मुख्य अतिथि का उद्बोधन, पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न विभागों की झांकी के पश्चात समारोह राष्ट्रगान के साथ समापन होगा।
22 जनवरी तक सम्मान के लिए प्रस्तुत कर सकेंगे आवेदन पत्र
जिला कलक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए समस्त विभागाध्यक्ष, कार्यालय अध्यक्ष एवं समस्त संस्थाप्रधान प्रस्ताव/आवेदन पत्र मिनी सचिवालय के सामान्य अनुभाग में जमा करवा सकते है।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम का रंग रोगन एवं समारोह स्थल पर पेयजल सहित साफ-सफाई, बेरीकेटिंग आदि व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा समारोह स्थल पर फायर बिग्रेड रखने तथा कोरोना महामारी को देखते हुए समारोह स्थल पर सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा माईक से कोरोना की वैष्विक महामारी को देखते हुए आमजन एवं विद्यार्थियों को कोरोना जागरूकता एवं राष्ट्रभक्ति गीतों का प्रसारण करने के निर्देश दिए।
कोविड गाईडलाईन की करनी होगी पालना
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सम्मिलित होने वालो की प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रेनिंग की जायेगी। जिला कलक्टर ने समारोह में आने वाले लोगों से कहा है कि वे सोश्यल डिस्टेसिंग रखे, मुहं पर आवश्यक रूप से मास्क लगाएं तथा हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने आयोजित होने वाले समारोह के लिए विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीना, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द्र तेली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डाॅ. टीआर आमेटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।