नीमच

कोर्ट में चल रहे जमीन विवाद पर बुलडोजर चलाना गैरकानूनी,प्रकाश जैन रांका।

Chautha [email protected] news
जावद विधानसभा क्षेत्र में चर्चित जमीनी मामले बालकिशन धाकड़ के3 विषय पर कांग्रेस नेता प्रकाश जैन रांका ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कोई मामला कोर्ट में विचाराधीन है उस पर अन्योचित तरिके से रात्रि में बुलडोज़र चलाना ओर जमीन अधिग्रहण करना गैरकानूनी प्रकिया हैं । प्रशासन की नीति व्यक्तिगत तोर पर गैरकानूनी है, यह संविधान में प्रदत मानवीय अधिकारों के खिलाफ है और कोर्ट की अवहेलना हैं । कांग्रेस नेता ने इस विषय पर आगे जानकारी देते हूए बताया कि किसी भी नागरिक के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिये और प्रशासनिक अधिकारियों को भी न्याययिक प्रकिया का पालन करना चाहिए ।

बालकिशन धाकड़ का जो मामला है उस पर जिस प्रकार की मध्य रात्रि में कार्यवाही की गई हम उसकी निंदा करते हैं । इस विषय पर जो भी कार्यवाही होना चाहिए थी वो नागरिक के मौलिक अधिकारों के अनुरूप होना चाहिए थी जमीन अधिग्रहण के जो भी
मामले हो उसमे किसानों के पक्ष का भी ख्याल रखना चाहिए , किसान देश का अन्नदाता हैं उसकी आत्मा का आहत होना देश के लिए अच्छा नहीं हैं ।

Related Articles

Back to top button