कोविड गाईड लाइन के अनुसार मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह मार्च पास्ट में दोनों डोज लेने वाले ही ले सकेंगे भाग
कोविड गाईड लाइन के अनुसार मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
मार्च पास्ट में दोनों डोज लेने वाले ही ले सकेंगे भाग
प्रतापगढ़ 20 जनवरी । गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में आयोजित होगा राज्य सरकार की गाईड लाइन के अनुसार समारोह में मार्च पास्ट में कोरोना की दोनों डोज लेने वाले ही भाग ले सकेंगे तथा बच्चे पहली डोज और मास्क के साथ मार्च पास्ट में भाग ले सकेंगे ।
जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण माननीय मंत्री कृषि विपणन एवं सम्पदा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग व जिला प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा द्वारा किया जाएगा | उन्होंने बताया कि समारोह हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट, मंच संचालन,समारोह एवं परेड आदि सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे, लेकिन इसमें कोरोना गाईड लाईन की पालना करनी होगी । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह,जिला कलक्टर कार्यालय एवं जिला कलक्टर निवास पर आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रगान मैं भाग लेने वाली बालिकाएं वैक्सीनेटेड होगी, वही भाग ले सकेंगी और अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा । उन्होंने बताया कि बालक बालिकाओं को वितरित की जाने वाली मिठाई के डिब्बे सीधे ही भिजवाए जाएंगे । इसके अलावा समारोह स्थल पर टेंट एवं कुर्सियों की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की जाएगी । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को मास्क लगाकर आना होगा तथा कोरोना की दोनों डोज ले चुके लोग भाग ले सकेंगे तथा बच्चे सिंगल डोज लिए ही कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे । उन्होंने बताया कि समारोह में कोरोना वारियर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा । समारोह में मेडिकल स्टाफ, सीएचए, आंगनवाड़ी वर्कर्स, चिकित्सक गण आदि कोरोना की दोनों डोज एवं बूस्टर डोज ले चुके कोरोना वारियर्स को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और समारोह में आवश्यक रूप से सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी।