कोविड स्वास्थ्य सहायक सेवा बहाली व नियमितीकरण को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक पर 29वे दिन भी धरना जारी

कोविड स्वास्थ्य सहायक सेवा बहाली व नियमितीकरण को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक पर 29वे दिन भी धरना जारी
कोविड स्वास्थ्य सहायक सेवा बहाली एवं नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक पर पिछले 29 दिन से धरने पर है। इसमें प्रतापगढ जिले के सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक भी शामिल है। प्रतापगढ़ कोविड स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मीणा व उपाध्यक्ष सुरज निनामा व ईश्वर लाल यादव और गजेन्द्र मीणा ने बताया कि मांगों को लेकर राज्य सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सरकार के इस रवैय से कोविड स्वास्थ्य सहायको मे आक्रोश है धरना स्थल पर पहुंच कर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा काग्रेस के पंजाब प्रभारी व पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने समर्थन देकर मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी समर्थन दिया है। लेकिन अभी तक किसी तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। इसलिए हमारी आवाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचे इसलिए हम सभी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।