कोविड-19 गाईडलाईन की पालना करें-जिला कलक्टर शहर की बोहरागली कन्टेन्टमेन्ट जाॅन घोषित
कोविड-19 गाईडलाईन की पालना करें-जिला कलक्टर
शहर की बोहरागली कन्टेन्टमेन्ट जाॅन घोषित
प्रतापगढ़, 24 दिसम्बर। शहर में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बोहरागली प्रतापगढ़ शहर में बेरीकेडिंग कर माईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जाॅन घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि गत तीन दिवस पूर्व बाहर से आए आॅमीक्रोम वेरियन्ट से शिकार युवक से परिवारजन सम्पर्क में रहने से पाॅजिटीव पाए गए जिसके तहत सभी पाॅजिटीव व्यक्तियों को क्वारन्टाईन कर बोहरागली प्रतापगढ़ शहर में करिब दो सौ मीटर के दायरे को बेरीकेडिंग लगाकार माईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जाॅन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि माईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जाॅन में जिला प्रशासन के निर्देशन में पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों द्वारा निगरानी की जाएगी।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व कार्यालय में आने वाले आमजन को भी राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों कोविड-19 महामारी गाईडलाईन की पालना करते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर कार्यालय में प्रवेश करने के निर्देश दिए है।