कोविड 19 रोग की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित, बूस्टर डोज़ पर किया जाए फोकस-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़। कोविड 19 रोग की रोकथाम हेतु जिले में समस्त हेल्थ फैसिलिटी पर मॉक ड्रिल किए जाने, मिशन दृष्टि, एनीमिया मुक्त राजस्थान, टीबी मुक्त अभियान आदि की प्रगति के संबंध में सोमवार को जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन डीओआईटी व ब्लॉक आईटी केंद्र में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।
बैठक में अरनोद, पीपलखूंट, प्रतापगढ़, धरियावद, छोटीसादड़ी पंचायत समितियाँ आईटी केन्द्रों से जुड़ी रही। जिला कलक्टर ने उप-स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्क्रीनिंग किए जाने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रैंडम सैम्पलिंग किए जाने, अलर्ट मोड पर रहने, लोजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने, उच्च जोखिम श्रेणियों पर ध्यान देने, बेसिक मेडिसिन उपलब्धता सुनिश्चित करने, बूस्टर डोज़ लगवाने, कोविड अनुकूल व्यवहार, ब्लॉक लेवल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कि स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शौचालयों की स्थिति बेहतर हो। कोविड 19 के सम्बन्ध में 22 दिसम्बर को राज्य सरकार ने व 23 दिसम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे।
बैठक में सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी दायमा, डिप्टी सीएमएचओ डा.ॅ जगदीप खराड़ी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं बीसीएमओ सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।