कोहरे का असर:अब सुबह 9 की बजाय 11 बजे शुरू होगी मतगणना, तीन पुली मार्ग पर बंद रहेगा ट्रैफिक # 1 Super best amazingly

कोहरे का असर:अब सुबह 9 की बजाय 11 बजे शुरू होगी मतगणना, तीन पुली मार्ग पर बंद रहेगा ट्रैफिक # 1 Super best amazingly
कोहरे का असर जिले की 9 पंचायत समितियों के 167 जोनों और जिला परिषद के 30 जोनों के लिए पिछले दिनों हुए मतदान की गणना मंगलवार सुबह एसजीएन खालसा शिक्षण संस्थान में होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने शीतलहर एवं कोहरे की आशंका के दृष्टिगत मतगणना का समय बदला है। मतगणना अब सुबह 9 बजे के स्थान पर दो घंटे देरी से सुबह 11 बजे शुरू होगी। पहले पंचायत समितियों और फिर जिला परिषद की मतगणना होगी। पहले तीन घंटों में पंचायत समिति की मतगणना संपन्न होने की संभावना है।
कोहरे का असर जिला परिषद के काउंटिंग एजेंट्स को दोपहर एक बजे मतगणना स्थल एसजीएन खालसा शिक्षण संस्थान में एंट्री मिलेगी। किसी भी काउंटिंग एजेंट को बिना प्रवेश-पत्र एंट्री नहीं मिलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन के अनुसार पहली पारी की मतगणना में पंचायत समितियों के उम्मीदवारों और उनके काउंटिंग एजेंट्स को ही एंट्री दी जाएगी। दूसरी पारी में जिला परिषद के उम्मीदवारों और उनके काउंटिंग एजेंट्स को एंट्री मिलेगी। जिला परिषद के जोनों की मतगणना पंचायत समिति वार ही होगी।
दो गैंग में भिड़ंत: लाठियों व रॉड से हमला, पत्थरबाजी की कार जलाई, टेंपाे व स्कूटी ताेड़ी…पुलिस काे देख फरार हुए # 1 Super best amazingly
कहां किस पंचायत समिति की होगी मतगणना :
पंचायत समिति सादुलशहर की खालसा स्कूल के मुख्य हाल पश्चिमी भाग, श्रीगंगानगर की कॉलेज में केंद्रीय हाल पूर्वी भाग, पंचायत समिति श्रीकरणपुर की स्कूल की भौतिक प्रयोगशाला, पदमपुर की स्कूल के मुख्य हाल पूर्वी भाग, सूरतगढ़ की मतगणना कॉलेज में केंद्रीय हाल पश्चिमी भाग, रायसिंहनगर कॉलेज के लाइब्रेरी, श्रीबिजयनगर स्कूल की जीव विज्ञान प्रयोगशाला, अनूपगढ़ की कॉलेज की महिला कॉमन हाल व पंचायत समिति घड़साना की मतगणना कॉलेज के केंद्रीय हाल प्रथम तल में मतगणना होगी।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
ट्रेफिक मतगणना पूरी हाेने तक पुलिस लाइन, मीरा चाैक, चहल चाैक से बस स्टैंड रहेगा पंजाब रूट का संचालन
कोहरे का असर पंचायत चुनावाें की मतगणना के बीच 21 दिसंबर काे सुबह से लेकर आखिरी परिणाम जारी हाेने तक मल्टीपर्पज स्कूल के निकट अंडरपास से तीन पुली तथा श्रीगंगानगर क्लब से लेकर डीएवी स्कूल तक यातायात बंद रहेगा। इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में आने एवं जाने वाले वाहनों का आवागमन हालांकि इन रूटाें से जारी रहेगा। इसके अलावा पंजाब आवागमन करने वाली बसें बस स्टैंड से महाराजा जस्सासिंह मार्ग, शिव चौक, चहल चौक, मीरा चौक, माैसम विभाग राेड ओवरब्रिज हाेकर पुलिस लाइन गेट नंबर 2 के पास साधुवाली राेड पर मिलेगा।
इस रूट के अन्य भारी माल वाहक वाहनों का भी इसी रास्ते से आवागमन हाेगा। हिंदुमलकोट रोड से आने एवं जाने वाली बसों का आवागमन भी आर्मी एरिया पुलिस लाइन के पास ओवरब्रिज, मीरा चौक, चहल चौक, शिव चौक, जस्सा सिंह मार्ग से हाेगा। इसके अलावा इस तरफ से आने व जाने वाले छोटे वाहनों का आवागमन मिर्जेवाला फाटक, कोका कोला फैक्ट्री के रास्ते होते हुए जारी रहेगा। श्रीकरणपुर रोड से आने वाले छोटे वाहनों को जेसीटी मिल के निकट एएचटीयू चौकी के पास से पुरानी आबादी सुखवंत सिनेमा की तरफ डायवर्ट करवाया जाएगा।
कोहरे का असर:अब सुबह 9 की बजाय 11 बजे शुरू होगी मतगणना, तीन पुली मार्ग पर बंद रहेगा ट्रैफिक # 1 Super best amazingly