कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

प्रतापगढ़ । राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के निर्देशन में स्थानीय संघ अरनोद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद में संचालित समर कैम्प का समापन समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय संघ सचिव व शिविर संचालक रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के तत्वावधान में स्थानीय संघ अरनोद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद में संचालित कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्यायुक्त स्काउट प्रहलाद पारीक, अति विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक शत्रुघन शर्मा, विशिष्ट अतिथि संगीता भरत राणा सरपंच ग्राम पंचायत अरनोद, रविन्द्र कुमार दवे उप प्राचार्य स्थानीय विद्यालय, कन्हैयालाल मीणा विद्यालय प्रभारी, रेखा शर्मा सीओ गाइड व अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व सहायक जिला कमिश्नर स्काउट भरत कुमार व्यास रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विभिन्न प्रकार के उदाहरण व कविताओं के माध्यम से कहा कि सिखे हुए ध्यान, कौशल व इच्छा शक्ति से अपने जीवन में उपयोग करना चाहिए। और स्काउट गाइड की गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सिखने व सिखाने वालों को लाभ मिलता है। पिछले साल के शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर पर सिलाई का कार्य कर अपनी जीविकोपार्जन चला रही सागर कुमारी मीणा व शिविर की बेस्ट प्रशिक्षणार्थी निकिता बैरागी का फूल माला व शाल ओढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। स्वागत उद्बोधन सचिव रमेश चंद्र मीणा द्वारा किया गया। शिविर प्रतिवेदन सह संयोजक मानसिंह देवड़ा ने प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात शिविर में सीखी गई समस्त गतिविधियों की लगाई गई प्रदर्शनी का रिबिन काट कर उद्घाटन किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा प्रदर्शनी की सराहना की गई।शिविर में सिलाई, मेंहदी, नृत्य,ब्युटिशियन, कम्प्यूटर, पेंटिंग के साथ योगा, व्यायाम,मेडिटेशन व आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया है। शिविर में देवीलाल मीणा,सत्यनारायण खटीक
, प्रेमलता मीणा ,प्रीति बाला जैन, नंदिनी सरसिया, रीना सेन, चंचल सेन, अंशिका जैन, श्यामा,ममता टेलर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन सोनिया नाई व आभार महेश कुमार मीणा द्वारा किया गया।