मध्यप्रदेश

क्राईसेस मेनेजमेंट कमेटीयो के साथ बैठक के बाद प्रदेश मे कोरोना को लेकर बडे निर्णय शासकीय/ अशासकीय स्कुल 15 से 31 जनवरी तक रहेंगे बंद # 1 Super best amazingly

क्राईसेस मेनेजमेंट कमेटीयो के साथ बैठक के बाद प्रदेश मे कोरोना को लेकर बडे निर्णय शासकीय/ अशासकीय स्कुल 15 से 31 जनवरी तक रहेंगे बंद # 1 Super best amazin
क्राईसेस मेनेजमेंट

क्राईसेस मेनेजमेंट मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस (MP Corona cases) को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग(School education department) द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है।

जनसेवा में लगी हुई मजबूत कार्यकर्ताओ की टीम मेरी जान हैं :-विधायक रामलाल मीणा

क्राईसेस मेनेजमेंट दरअसल मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग-लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने ने आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक MP School कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को 31 जनवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए।

क्राईसेस मेनेजमेंट

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

इस मामले में लोक शिक्षण संचनालय ने आज् आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय झंडा संहिता के तहत सम्मान के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम शिक्षण संस्थाओं में मनाया जाना है।

Yuक्राईसेस मेनेजमेंट क्राईसेस मेनेजमेंट

हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के बीच Corona प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अब प्रदेश के शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थानों में MP School 1 12वीं तक के छात्रों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाना है।

Kotelegram image

साथ ही लोक शिक्षण संचनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय झंडा संहिता के अनुसार ही सम्मान सहित ध्वजारोहण कार्यक्रम संपादित किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button