क्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बैतूल में बहने लहराएगी अपना परचम।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिंगोली की अंडर-19 तरुण वर्ग की बहनों ने बड़नगर में आयोजित प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बहिनो ने फाइनल मैच में इंदौर विभाग को हराकर विजेता स्थान प्राप्त किया ।सिंगोली की बहनें राधा,निशा, श्वेता,कविता, शिवानी ,कविता,संजनी डे एवम किशोर वर्ग के भैया युवराज के खेल ने अपने खेल से बड़नगर के खेल प्रेमियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । बड़नगर के खेल प्रेमियों ने बहिनों के खेल की प्रशंशा करते हुए उन्हें पारितोषिक भी प्रदान किया।।कबड्डी में बेस्ट रेडर का पारितोषिक निशा धाकड़ को दिया गया।विद्यालय के खेल शिक्षक दिलीप शर्मा ने बताया की अब ये बहिने मालवा प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए बैतूल में आयोजित होने वाली क्षेत्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी। बहिनों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य धरम चंद गहलोत , केशव शिक्षण समिति और विद्यालय परिवार ने शुभकामनाए दी।