क्षैत्रपाल मन्दिर में हुई डकैती में दो विधि से संर्घषरत बालक डिटेन माल मशरूका बरामद

क्षैत्रपाल मन्दिर में हुई डकैती में दो विधि से संर्घषरत बालक डिटेन माल मशरूका बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड एवं चोरी , नकबजनी , डकैती व लूट की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं संदीप कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में ब्रजेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना धरियावद के नेतृत्व में टीम गठित गई ।
प्रार्थी करणमल सेठ श्री दिगम्बर जैन दशा हुमड समाज व्यवस्थापक भगवान चन्द्रप्रभु उधान क्षेत्रपाल मन्दिर धरियावद ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि क्षेत्रपाल जैन मन्दिर में दिनांक 12.05.2022 को रात्री में अज्ञात चोरों द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया । जिस पर क्षेत्रपाल महाराज के चांदी के वस्त्र व मुकट , चादी के छत्र चोरी कर ले गये कुल वजनी 5.5 किलोग्राम कर ले गये । चोरो द्वारा चौकीदार खुशाल सिहं हीरावास घेरकर तलवार छुरी दिखाकर डराया एव बाकी चोरों ने ताला तोड़कर कर माल ले जाने में सफल रहे चोरों की संख्या 6-7 के करीब थी रात्री 1.00 से 2.30 बजे के मध्य की यह घटना है । निवदेन है कि शीघ्र ही चोरों को गिरफतार कर चान्दी के उपकरण बरामद कर समाज के दिलाकर भय मुक्त करे रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 202/2022 धारा 457.380 भादस में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा धरियावद में पूर्व हुवे चोरी के चालानों के अभियुक्तों पर निगरानी रखी गई एवम संदिग्धों की पहचान की जाकर अभियुक्तगणों के सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दी गई । दबिशों के चलते इमरोज दो संदिग्ध बालको को डिटेन किया गया जिन्होने मन्दिर में डकैती करना स्वीकार किया एवम अपचारीयों से माल मशरूका बरामद किया गया । नोट : – उक्त आरोपी चोरी , नकबजनी के आदतन अपराधी है जिससे जिले में हो रही चोरी , नकबजनी , लुट , डकैती के कई मामले खुलने की सम्भावना है । पुलिस टीम में ब्रजेश कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना धरियावद जवाहरलाल, सोमाराम, प्रकाशचन्द, वालचन्द, सुरेन्द्र कुमार, नेमीचन्द, सुन्दरलाल, नारायण, धमेन्द्र सिहं, विक्रम कुमार, अशोक कुमार, अमरसिह, तेजीराम पुलिस थाना धरियावद की विशेष भूमिका रही।