चित्तौड़गढ़

खण्ड़ेलवाल ब्राह्मण समाज कि बैठक आयोजित।

कपासन,
खण्ड़ेलवाल ब्राह्मण समाज जिला शाखा चित्तौड़गढ़ की बैठक श्री होड़ा हनुमान जी के स्थान पर आयोजित की गई।
खण्ड़ेलवाल ब्राह्मण समाज के जिला प्रवक्ता सत्यनारायण खण्ड़ेलवाल के अनुसार बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पूरणमल जखनाडिया द्वारा की गई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खण्डेलवाल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी कृष्ण पीपलवा, विषिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारीलाल गोरसिया जयपुर, अति विषिष्ट अतिथि जी.एस.टी. विभाग, जयपुर के एडिसनल कमिशनर विनोद खाण्डल, प्रदेषाध्यक्ष मदनलाल गोवला, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष रामेष्वरलाल गोवला, माण्डलगढ़ विधायक प्रतिनिधि सुभाष हुरडा, मेवाड़ मातृकुण्डिया ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभुलाल नडाणिया, मेवाड़ मातृकुण्डिया ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण रिणवा, लक्ष्मीलाल बील सुरावास भीलवाड़ा रहें।
अतिथियों एवं समाजजनों का स्वागत जिलामहामंत्री मदनलाल पीपलवा द्वारा किया गया एवं बैठक मे राष्ट्रीय संगठन मंत्री भगवानलाल जखनाडिया, कपासन-बिलोदा चौकी अध्यक्ष शिवलाल झुणझोदिया, जगदीष मुछाला, राधेष्याम पटवारी, रामनारायण बील घोसुण्ड़ा, शंकरलाल पीपलवा, सोहन जगनाडिया, सुरेष पीपलवा ने राष्ट्रीय महासभा अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण पीपलवा के समर्थन मे मतदान करने के लिये आव्हान किया। इस पर कृष्ण पीपलवा ने अपने उद्बोधन मे समाज हित मे कार्य करते समाज के सर्वांगीण विकास के लिये संकल्प व्यक्त किया तथा मेवाड़ के समाज के लिये विषेषरुप से अपने भाव व्यक्त किये। बैठक मे जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ मे समाज के छात्रावास का निर्माण यथाषीघ्र प्रारम्भ करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस पर रामनारायण बील घोसुण्ड़ा, जगदीष मुछाला चित्तौड़गढ़, देवीलाल पीपलवा चिकारडा ने छात्रावास मे एक-एक कमरो निर्माण करवाने की घोषणा की। जिसका उपस्थित समाजजनों व अतिथियों ने स्वागत किया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारीलाल गोरसिया ने बैठक के दौरान ही शनिमहाराज मे खण्डेलवाल आश्रम निर्माण के लिये 51,000/- रुपये रुपये नकद भेट किये तथा रेलमंगरा मे भारद्वाज आश्रम निर्माण के लिये 1,51,000/- रुपये देने की घोषणा की। इस पर जिलाध्यक्ष पुरणलाल जखनाडिया ने आभार व्यक्त किया। बैठक मे पधारे सभी अतिथियों व समाजजनों का आभार शनिमहाराज ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष पुरण व्यास बुधपुरा ने प्रकट किया। बैठक का संचालन कपासन बिलोदा चौकी के महामंत्री बसन्तीलाल बील द्वारा किया गया। बैठक के दौरान युवा जिला अध्यक्ष मुकेष खण्डेलवाल, कपासन-बिलोदा चौकी युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा सहित जिले के सभी शाखा, सभा अध्यक्ष, समाजजन उपस्थित थे।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button