सिरोही
खाली प्लॉट में गिरा बैल सूचना पर शिवसैनिक व स्वयं सेवकों ने किया रेस्क्यू

सरूपगंज। कस्बे के झंडा गली स्थित खाली प्लॉट में गिरे की बैल सूचना पर शिवसैनिक और स्वयं सेवक पहुंचे मौके पर बड़ी मशक्कत करने के बाद करीब 3 घंटे की मेहनत से नंदी को निकाला बाहर। हाइड्रा मशीन की मदद से नंदी को पानी की खाली टंकी से सकुशल निकाला गया बाहर, 8 फिट गहरी पानी की खाली टंकी जो खुली पड़ी हुई थी के अन्दर कल शाम से गिरा हुआ था नंदी ।
झंडागली वासियों ने बैल को खाने के लिए दिया गुड़ और पानी इस रेस्क्यू ऑपरेशन के मौके पर शिवसेना नगर प्रमुख योगेश टाक गट प्रमुख कैलाश रावल गोभक्त दिनेश रावल रमेश अग्रवाल शाखा प्रमुख भवानी सिंह सुरेश गरासिया सोमाराम भील गोविंद राणा भरत परिहार विजय प्रजापत रोहित नरेश अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल गिरीश अग्रवाल व मोहल्लेवासी मौजूद रहे।