प्रतापगढ़

खुंता 20 व बोरी में 170 पट्टे आवंटित

खुंता 20 व बोरी में 170 पट्टे आवंटित

प्रतापगढ़ 19 अप्रैल। जिले में आयोजित किए जा रहे हैं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति की बोरी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 170 एवं धरियावद की खुंता ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 20 पट्टे आवंटित किए गए है।

खुंता ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 376 आगन्तुको ने शिविर में भाग लिया। शिविर में 46 नामांतरण दर्ज किए गए, 2 खातो का विभाजन, 32 खाता शुद्धिकरण, 2 रास्ते के प्रकरणों का निस्तारण, 60 केटल शेड स्वीकृत किए गए। शिविर में 1123 जन्म एवं 2 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए एवं 4 विविध एवं 31 समस्त प्रकार के प्रमाण पत्र एवं अन्य स्वीकृतियां जारी की गई।

बोरी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 650 आगन्तुको ने शिविर में भाग लिया। शिविर में 65 नामांतरण दर्ज किए गए, 170 पट्टे जारी किए, 5 खातो का विभाजन, 84 खातों का शुद्धिकरण, 1 जन्म एवं 3 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए, 5 विविध एवं पालनहार प्रकरण, 160 समस्त प्रकार के प्रमाण पत्र एवं अन्य स्वीकृतियां जारी की गई।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button