गंगानगर

खेत में यंत्र लगा गुब्बारा मिलने से हड़कंप:मौसम की जानकारी जुटाने के लिए मौसम विभाग ने भेजा था

Chautha Samay@Ganganagar News
सूरतगढ़ के सदर थाना क्षेत्र के गांव घमण्डिया के चक 26 एलजीडब्ल्यू में मंगलवार शाम को मौसम विभाग की जानकारी जुटाने के लिए आसमान में भेजा गया यंत्र जमीन पर आ गिरा। वही यंत्र के खेत में गिरने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद इसकी सूचना सदर पुलिस को दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर यंत्र को कब्जे में लिया। जानकारी के मुताबिक चक 26 एलजीडब्ल्यू के किसान प्रेम कुमार के खेत में यह यंत्र दिखाई दिया।
किसान ने बताया कि जब वह खेत गया तो एक छोटा यंत्र दिखाई दिया जिसके साथ एक बैलून भी बंधा हुआ था। बैलून के साथ यंत्र को देख उन्हें मामला संदिग्ध लगा । वहीं इसकी जानकारी मिलने पर अनेक ग्रामीण भी उसे देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। हालांकि मशीन पर मौसम विभाग का चिह्न लगा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना खुफिया विभाग और सदर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना के हेड कांस्टेबल रामसिंह ने यंत्र को अपने कब्जे में लिया।

हेड कांस्टेबल ने बताया कि यह रेडियो सोन-दी यंत्र है। इसके जरिए मौसम विभाग वातावरण के ऊपरी लेयर में वायुदाब और हवा की गति तथा आद्रता की गणना करता है । संभवत हवा के अधिक दबाव की वजह से गुब्बारा फटने के कारण यह यंत्र जमीन पर आ गिरा है।

Related Articles

Back to top button