खेल प्रतिभा निखारने के साथ ही हमें मजबूत स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाए रखता है सत्यनारायण पाटीदार धारडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता रही धारडी इलेवन |


*खेल प्रतिभा निखारने के साथ ही हमें मजबूत, स्वस्थ्य और तंदुरूस्त बनाये रखता है- सत्यनारायण पाटीदार*
*धारड़ी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता रही धारड़ी इलेवन*
सिंगोली। जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम धारड़ी मैं 12 दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार 25 दिसंबर को खेला गया। फायनल मैच रामनगर सूठोली एवं धारड़ी इलेवन के बीच खेला गया। फायनल मैच मे मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने जावद जनपद के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित रहे उनके साथ सिंगोली युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष बालकिशन धाकड़ लाडपुरा, रामलाल गुर्जर पूर्व सरपंच बडी, बालकिशन धाकड़ रेतपुरा, दिनेश धाकड़ बरडावदा, मदन रेगर पूर्व सरपंच धारड़ी, सिद्धार्थसिंह अम्बा, शिवराज गुर्जर कानोड़ आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यनारायण पाटीदार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल कौन सा भी हो उसे खेल भावना से खेलना चाहिये। खेल हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वो प्रतिभा निखारने का माध्यम तो होता है ही वहीं हमें मजबूत, स्वस्थ्य और तंदरुस्त भी बनाये रखता हैं। ये वो क्षेत्र है जो, हमें एक हमारे जीवन में कुछ अलग परिवर्तन कर सकता है। शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी है। खेल में कोई छोटा बड़ा नहीं होता है इसलिए मैदान में केवल खिलाडी की काबिलियत देखी जाती है। खिलाडी को निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए। खेल में एक टीम को हार मिलती है तो दूसरी को जीत ऐसे में हारने वाली टीम को निराश होने के बजाए आगामी प्रतियोगिताओं में पूरे मन से जीतने का प्रयास करना चाहिये। श्री पाटीदार ने कहा कि आप सभी क्रिकेट प्रेमियों से मिले स्नेह और सम्मान का मैं आभारी हूँ। इस प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होते रहना ज़रूरी है। विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ।
फायनल मैच 12 ओवर का खेल गया। टॉस जीतकर धारड़ी इलेवन ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर सुठोली की टीम ने 12 ओवरों में 97 रन बनाए। जीतने के उद्देश्य से बेटिंग करने उतरी धारड़ी इलेवन ने 1 ओवर शेष रहते हुए 11 ओवरों में ही विजयी लक्ष्य 98 रन बनाकर फायनल मैच पर कब्जा कर लिया। रामनगर सूठोली की ओर से नरवर कप्तान ने 20, , रवि जोशी ने 19 रन व किशोर ने 15 रन बनाकर अपना अहम योगदान दिया। अतिथियों सत्यनारायण पाटीदार आदि के द्वारा फायनल मैच के विजेता धारड़ी इलेवन को 25000 रू. नगद व आकर्षक ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम सुठोली रामनगर को 15000 रू. नगद व आकर्षक ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच कमल रेगर एवं मैन ऑफ द सीरीज धारड़ी इलेवन के कमल रेगर रहे। फायनल मुकाबले के अनुभवी एंपायर आसाराम धाकड़ बड़ावदा एवं बालकिशन धाकड़ बड़ावदा सचिव एवं थर्ड एंपायरिंग धर्मराज धाकड़ लाडपुरा के द्वारा की गई। प्रतियोगिता में मुकेश रेगर, बद्री जयवाल, आशिक मंसूरी, पंकज जयवाल, असलम मंसूरी, कमल रेगर, राजू रेगर, विमल रेगर, सोनू मंसूरी, राजू रेगर, प्रकाश धाकड़, बबलू मंसूरी आदि ने सहभागिता निभाई।
समाचार सादर प्रकाशनार्थ