जयपुर

खेल मंत्रालय: समाजसेवी मनीष बेरवा होंगे राष्ट्रपति से सम्मानित

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार।

खेल मंत्रालय: समाजसेवी मनीष बेरवा होंगे राष्ट्रपति से सम्मानित

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत वार्षिक राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार 2020-21 के तहत राजस्थान से स्वयंसेवक मनीष बैरवा का चयन हुआ है यह पुरस्कार 24 सितंबर 2022 को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल के अंदर महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्री द्रौपदी मुर्मू जी के हाथों प्रदान किया जाएगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अधीन विद्यालय एवं महाविद्यालयों में संचालित की जाती है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में समाज सेवा के कार्य यथा सड़क सुरक्षा, आपातकालीन प्राथमिक उपचार, महिला शिक्षा, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता, जल संरक्षण, आत्मरक्षा का प्रशिक्षण श्री बलवंत व्यायामशाला के गुरु सुमेर सिंह जी के सानिध्य में प्रदान की गई एवं सरकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाना इत्यादि सामाजिक उत्थान के कार्य करते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना में भारतवर्ष में 40 लाख स्वयंसेवक विद्यार्थी है जिनमें से 30 सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। अतः मनीष बैरवा पुत्र श्री नारायण लाल निवासी झालाना डूंगरी लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयपुर का विद्यार्थी है जिसे यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है

उक्त सूचना स्वयंसेवक मनीष बैरवा को राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक श्री एस. पी. भटनागर जी व महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डॉ मुदित गुप्ता जी द्वारा छात्र को आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान की गई।

मनीष बैरवा द्वारा मुख्य सामाजिक कार्यों के अंतर्गत 11000 वृक्षारोपण व 7 बार रक्तदान 4 बार प्लेटलेट्स दान किया जा चुका है व राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार 2018-19 से भी पुरस्कृत किया जा चुका है। सामाजिक क्षेत्र में निरंतर पब्लिक हेल्थ ग्रुप के साथ भी जुड़े हुए हैं पक्षियों को राहत मिले गर्मियों में इसके लिए परिंदा भरो अभियान भी चला रहे हैं । पब्लिक हेल्थ ग्रुप , जेपी क्लासेज के संचालक जेपी बुनकर द्वारा मनीष बैरवा को इस पुरस्कार के लिए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button