होम

खेल व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण अंग है-रोशन वर्मा |

IMG_20211215_112051-1079107b

नीमच- कोटा में आयोजित ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नीमच का नाम गौरान्वित करने वाले बच्चो का नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा, नीमच जिला प्रभारी जमनालाल अहीर व नगर अध्यक्ष योगेश बामनिया ने मुख्यथिति के रूप में पहुंच कर नीमच के खिलाड़ियों ने विजय पताका फहराकर नीमच का नाम गौरान्वित किया जिस पर हौसला अफजाई कर शुभकामनाएं दी।
व्यक्तित्व विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है व्यक्तित्व विकास में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेलों का भी है। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही शिक्षार्जन का लाभ उठा सकता है और इसके लिए खेलों को जीवन से जोड़ने की जरूरत होती है। यह बात नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि बतौर मुख्यथिति के रूप में कही। उन्होंने कहा कि संस्कार से ही खिलाड़ी की पहचान बनती है और यह संस्कार अनुशासन से जुड़ा हुआ पहलू है। इसलिए खेल भावना और अनुशासन को ऊपर रख खेलने वाले खिलाड़ियों को पहचान बनाने की जरुरत नहीं पड़ती है। उनकी पहचान स्वयं बन जाती है। उन्होंने आयोजक कोच जय प्रकाश लोधा व खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि कोटा में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मैडल लाकर नीमच का नाम गौरान्वित किया है और सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के मुख्य प्रशिक्षक एवं सचिव जयप्रकाश लोधा ने बताया कि कोच नीलू लखेरा एवं इशिका रावत के मार्गदर्शन में नीमच से 13 खिलाडियों द्वारा सब-जूनियर एवं केडेट ग्रुप में 7-14 वर्ष के खिलाडियों ने भाग लिया। इनमें से 6 खिलाडियों ने 3 स्वर्ण ओर 3 कांस्य पदक जीतकर नीमच का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि ललिता लखेरा, मनीषा बैरागी ओर आयुष चौधरी ने स्वर्ण पदक एवं विवेक मीना, विदित सैन एवम शिवि सक्सेना ने कांस्य पदक जीते। डोली सैनी, सूरज सिंह कच्छावा, तमन्ना पथरिया, नियति पितलिया, साहिल राठौड़, कुशाग्र जैन इन सभी खिलाड़ियों ने नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button