होम

खेल व्यायाम के साथ-साथ सामाजिक सामंजस्य का बेहतरीन माध्यम है कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार सिंगोली में चार दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन | The News Day

*खेल व्यायाम के साथ-साथ सामाजिक सामंजस्य का बेहतरीन माध्यम है —- कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार*

*सिंगोली में चार दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन*

सिंगोली। कस्बा स्थित सामुदायिक भवन में विगत चार दिनों से चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का बीती रात समापन हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि तहसीलदार देवेंद्र सिंह कछावा और थानाधिकारी रमेशचंद दांगी के हाथों विजेता टीम को 6100/- रूपये और उप विजेता टीम को 3100/- रुपए की नगद राशि दी गई । क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दौरान बतौर मुख्य अतिथि मंचासीन कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने विजेता टीम को 6100/- नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने बताया कि मानव स्वास्थ्य और तंदुरस्ती के लिए व्यायाम जरूरी होता है।
खेल व्यायाम के साथ साथ सामाजिक सामंजस्य का बेहतरीन माध्यम है, इसलिए व्यक्ति को खेलों से जुड़ा रहना चाहिए।
खेल मनुष्य को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं, वही सामाजिक सौहार्द को भी बनाए रखते है।
कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए समिति सदस्य विक्की विश्वास ने बताया कि
स्थानीय सामुदायिक भवन में
देव तलाई बालाजी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत गत 8 जनवरी की रात हुई तथा समापन बीती 11 जनवरी की देर रात को हुआ ।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम के.के.आर. और सिंगोली तहसील टीम के बीच हुआ, जिसमे सिंगोली टीम विजेता रही।
समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने विजेता टीम को 6100/- नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस दौरान उनके साथ राजकुमार छिपा, पियूष नागौरी, राजेश भंडारी, और सत्तू धाकड़ भी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक मंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों नगर वासियों और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button