गढ़ी में वागड़ी साहित्यकार सम्मेलन संपन्न

प्रतापगढ़। गढ़ी (बांसवाड़ा) में पायोनियर सीनियर सेकंडरी स्कूल परिसर में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा कलश साहित्य कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान तथा कार्यक्रम के संयोजक व कलश साहित्य कला संस्थान के सचिव घनश्याम भाटी “प्यासा” के कुशल संयोजकत्व में दो दिवसीय संभागीय वागड़ी(राजस्थानी) साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारभ अकादमी के उपाध्यक्ष डा. भरत सिंह ओला,के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व विधायक रमेश चंद्र पंड्या की अध्यक्षता डा जय प्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज,उपेंद्र अणु,दिनेश पांचाल,समाजसेवी मुनव्वर कोठारी,दिनेश कोठारी अन्य अतिथियो की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर पत्र वाचन,वागड़ी में नई कविता,जागती जोत पत्रिका के वागड़ी विशेषांक का लोकार्पण किया गया साथ ही रात्रि में सरस वागड़ी राजस्थानी कवि सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय गीतकार हरीश व्यास,प्रतापगढ़ की अध्यक्षता तथा आभा मेहता,वैष्णव व चांदमल चंद्रेश के आतिथ्य में तथा बृज मोहन तूफान के कुशल संचालन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांठल से भी आठ साहित्यकारों व कवियों ने भागीदारी की गई। जिनमें गीतकार हरीश व्यास,चांदमल चंद्रेश,विजय सिंह विद्रोही,चंद्रशेखर मेहता, धनपाल धमाका,प्रतापसिंह,भोमसिंह सिसोदिया,सुरेश सूरज, भागवत कुंदन,घनश्याम भाटी प्यासा, डा.रेखा खराड़ी,आदि कवियों ने देर तक तक गीत कविताओं से श्रोताओं को खूब आनंदित किया।