गणगौर की सवारी निकाल कर गणगौर महोत्सव पर्व मनाया

Chautha Samay @ Kapasan News
नगर क्षेत्र में गणगौर की सवारी गाजे बाजे के साथ निकाली गई। कोरोना काल के दो साल बाद गणगौर की सवारी में महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दिया।
गणगौर पर्व के अवसर पर कस्बे के श्री कल्याण राय जी मंदिर सोम सोमेश्वर महादेव व चुंगी नाका क्षेत्र से गाजे बाजे के साथ गणगौर की सवारी शुरू हुई। जिसमें महिलाएं सज धज कर नाचते गाते हुए चल रही थी। अलग-अलग क्षेत्रों से गणगौर की सवारी ढोल नगाड़ा पर नृत्य करती महिलाओं के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान पर पहुंची। कल्याण राय जी चौक से निकलने वाली गणगौर की सवारी पिपली बाजार,लोडकीया चौक, पुराना बस स्टैंड, पांच बत्ती चौराहा से होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पब्लिक पार्क में पहुंची।नगर पालिका की ओर से आकर्षक विद्युत सजावट डीजे डांस फ्लोर आदि व्यवस्था की गई। महिलाएं गणगौर के गीतों ,घूमर सहित कई राजस्थानी गानों पर जमकर नृत्य किया। गणगौर महोत्सव के आखिरी दिन नगर क्षेत्र से भारी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर गणगौर पर्व को आनंद पूर्वक मनाया।