गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारीयो, कार्मिको, संस्थाओ एवं कलाकारों को जिला कलक्टर ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 39 जनों का हुआ सम्मान
प्रतापगढ़।
गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारीयो, कार्मिको, संस्थाओ एवं कलाकारों को जिला कलक्टर ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया |
समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं पर चिकित्सा अधिकारी डाॕ.आमिर खान, नर्स प्रथम नजमा शैख, नर्स द्वितीय भेरूलाल मीणा, नर्स द्वितीय लाली पाटीदार, लैब टेक्नीशियन केशव प्रकाश, बीसीएमओ धरियावद सुरेंद्र कुमार जैन, बीसीएमओ छोटीसादड़ी ललित पाटीदार, बीसीएमओ पीपलखूंट मुकेश रिजवानिया, बीसीएमओ डॉ. जगदीप खराड़ी, बीएनओ कार्यालय प्रतापगढ़ शिवानी नागदा, मेल नर्स प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट के अशोक कुमार मीणा, बीएनओ कार्यालय पीपलखूंट के जसवंत सिंह, एलएचवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोद की लता बी, लैब टेक्नीशियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोद के परमेश्वर सिंह, एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र नाड धरियावद की अनीता सैनी, एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र नरवा धरियावद अनिता चौधरी, कार्यवाहक एलएचवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोलापानी के अमृत लाल मेघवाल, एलएचबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंबोरी की देवी अम्मा, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक कार्यालय जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ से नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को सम्मानित किया |
इसी तरह से समारोह में तहसीलदार छोटीसादड़ी मनमोहन गुप्ता, विकास अधिकारी पंचायत समिति छोटीसादड़ी लक्ष्मण लाल खटीक, वरिष्ठ सहायक कार्यालय पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कपिल परमार, सहायक कर्मचारी कार्यालय जिला कलक्टर प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र कुमार मीणा, सहायक कर्मचारी कार्यालय जिला कलक्टर प्रतापगढ़ के दशरथ मीणा, वरिष्ठ सहायक तहसीलदार कार्यालय प्रतापगढ़ के महावीर यादव, कनिष्ठ लेखाकार कार्यालय जिला कलक्टर प्रतापगढ़ के अनिल निनामा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग प्रतापगढ़ के जीवणा मईडा, वनपाल अलका शाह, ग्राम विकास अधिकारी कुलथाना के सचिन बोरा, प्रबोधक लेवल-2 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाचाखेड़ी के गोविंद नारायण शर्मा, अंशकालीन लिपिक स्काउट गाइड प्रतापगढ़ के लोकेंद्र कुमार माली, किरणा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार पोरवाल, प्रधानाध्यापक तपस मानसिक विमंन्दित पुर्नवास गृह नई आबादी प्रतापगढ़ के राम अवतार चौधरी, एनजीओ वर्ल्ड विजन इंडिया,एनजीओ सर्जन संस्था सुहापुरा, थेवा कलाकार भविष्य राज सोनी, सहायक कर्मचारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ के शंकरलाल आमेटा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रतापगढ़ के मनीष कुमार वर्मा, थेवा कलाकार अर्पित राज सोनी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया|