गांधीसागर बांध से सिंगोली को 24 घण्टे मिलेगा पीने का पानी दिलीप बिल्डकान कम्पनी ने सर्वे कर दो पाइंट किये चिन्हित।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली । नगर को गांधीसागर बांध चंबल माता का फिल्टर पानी गांधीसागर समुह जल प्रदाय योजना के तहत उपलब्ध होगा। केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन और मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से जल निगम मध्यप्रदेश के तहत इस योजना की तकनीकी स्वीकृति के बाद दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने सिंगोली मे योजना के क्रियान्वयन के लिए सर्वे शुरू हो चुका है।
ऐसे किया सर्वे, बनाया पांइट
दिलीप बिल्डकॉन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी ने सिंगोली मे दो पांइट बनाकर सेटेलाइट सिस्टम के जरिये योजना का सर्वे कर शहर की पेयजल योजना की मुख्य लाईन से गांधीसागर आधारित जल मिशन की शुध्द जल योजना की लाईन को कनेक्ट करने का पांईट तय किया है।
नगर को शुद्ध जल वितरण होगा।
जिले की नगर परिषद सिंगोली को जल जीवन मिशन के तहत 24 घण्टे सरकार पानी उपलब्ध कराएगी। इसके तहत टेंडरिंग कंपनी दिलीप बिल्डकॉन गांधीसागर जल जीवन मिशन के तहत शहर के बाहर तक पाईप लाईन बिछाकर देगीं, नगर परिषद इस लाईन को पूर्व मे निर्मित पानी की टंकियों के दो पाइंट चिन्हित पहला फिल्टर प्लांट व दूसरा वर्तमान में नगर परिषद कार्यालय के समीप टँकी में कनेक्ट कर शहर के घरों तक नल कनेक्शनों के माध्यम से पानी पहुंचाएगी।
नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा ने बताया की भाजपा सरकार की केन्द्रीय जल जीवन मिशन और मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से घर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने वाली इस बड़ी योजना का लाभ जहां ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा वहीं इसका फायदा नगर परिषद सिंगोली को भी होगा कंपनी योजना के तहत परिषद को लाईन के जरिए पानी उपलब्ध करायेगी। राष्टीय जलजीवन मिशन योजना में से हमारे नगर का नाम शामिल करना ये शहरवासियों के लिए खुशी का पल हैं। केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा साहब ने नगर को जल जीवन मिशन के अतिरिक्त अमृत योजना के तहत 2 करोड़ 48 लाख की राशि स्वीकृत की गई जिससे नगर में बड़ी विशाल टँकीयो का निर्माण किया जाएगा।
सीएमओ प्रमोद कुमार जैन ने बताया की नगर को 24 घण्टे शुद्ध पेयजल जल वितरण होगा यह हमारे लिए अच्छी खबर है। दिलीप बिल्डकान कम्पनी के अधिकारियों ने आकर सर्वे किया गया जिसमें नगर के दो पाइंट चिन्हित कर नगर को 24 घण्टे शुद्ध पीने का पानी वितरण किया जाएगा ।
सिंगोली में 24 घण्टे पानी की उपलब्धता को लेकर हुआ सर्वे
बुधवार को नगर में राष्टीय जलजीवन मिशन योजना के अधिकारी व दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के अधिकारी सुनील सिंह तोमर , किरण घोसिया , राजीव घोष , सर्वेयर रोशन लाल तिवारी के साथ नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा , नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ , मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद कुमार जैन ,पार्षद सुनील सोनी,प्रतिनिधि गोपाल सुतार, भाजपा नेता दिनेश कुमार जोशी , अंकित मांझी सब इंजियर आदि उपस्थित रहे ।