राजस्थान

गांधी का ग्राम स्वराज चिंतन शिविर आयोजित, वक्ताओं ने गांधी के विचारों का दिया व्याख्यान

प्रतापगढ़। शांति एवं अहिंसा विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ़ के ऑडोटोरियम में गांधी का ग्राम स्वराज चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

ऑडोटोरियम में कार्यक्रम स्थल पर रजिस्टेªषन किया गया, उसके बाद वक्ताओं द्वारा व्याख्यान, गांधी का ग्राम स्वराज चिंतन शिविर को लेकर उद्बोधन व योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। समारोह में प्रत्येक ब्लॉक से प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही वक्ताओं ने गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

जिला सह-संयोजक मोहित भावसार ने बताया कि शिविर में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव, शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान निदेशक मनीष शर्मा, प्रमुख गांधी विचारक धर्मवीर सिंह कटेवा, अरविंद कुमार दया, अरुण सिंह चुंडावत, डॉ. जगन्नाथ सिंह सोलंकी अतिथियों ने अपना वक्तव्य दिया और शिविर में प्रमुख वक्ता चंद्रप्रकाश द्विवेदी, प्रशिक्षक मनोज जैन, नीलम कटलाना, ऋषिकेश पालीवाल, विद्या कुंवर भाटी शह आचार्य रहे। कार्यक्रम में स्वागत गीत रानू दमामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भजन गायन मांगीलाल गंधर्व और गांधी जी के गीत हारून द्वारा गाए गए।

ग्राम स्वराज शिविर में मुख्य अतिथि विधायक रामलाल मीणा, शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान के निदेशक मनीष कुमार शर्मा, प्रमुख गांधी विचारक धर्मवीर सिंह कटवा, प्रमुख गांधी विचारक अरविंद कुमार डया, शिविर के अध्यक्षता शांति एवं अहिंसा विभाग प्रतापगढ़ के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, जिला संयोजक प्रवीण कुमार जैन, जिला सह-संयोजक मोहित भावसार, जिला सह संयोजक कमलेश गुर्जर, महिला सहसंयोजक कुसुम मीणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरनोद कृषि मंडी अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत, संगठन महासचिव कमलसिंह गुर्ज़र, जिला महासचिव अशोक भावसार, ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कुलथाना, पार्षद दिग्विजय सिंह राणावत, धमोत्तर प्रधान प्रतनिधी गोपाल मीणा, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मीणा, मंडल अध्यक्ष अशोक सुथार, चित्तौडगढ़़ जिला सह संयोजक महेश ढूत, जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा, जिला परिषद सदस्य चंपादेवी मीणा, अशोक सुथार मंडल अध्यक्ष, छोटीसादड़ी ब्लॉक संयोजक जगन्नाथ सोलंकी, धरियावद ब्लॉक संयोजक धनपाल वकतावत, अरनोद ब्लॉक संयोजक अनिल शर्मा, संजय शर्मा, अभय गंधर्व, दिलीप रैदास सहित जिला अजमेर, सवाई माधोपुर और अन्य जिलों से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंच का संचालन चन्द्र प्रकाश द्विवेदी व लोकेश पालीवाल ने किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button