गांव कल्याणपुरा में स्कूल के खेल के ग्राउण्ड मैदान में अवैध खनन को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। जिले के गांव कल्याणपुरा में रा.उ. मा.वि. कल्याणपुरा के लिए खेल मैदान स्वीकृत है जिसमें ग्राम पंचायत की कार्य एजेन्सी ग्राम पंचायत कल्याणपुरा ने श्रम राशि 10.43 लाख एवं सामग्री राशि 3.98 लाख कुल राशि 14.41 लाख रू. आये थे। जिसमें गांव की खाली भूमि पर विभाग द्वार जमीन दी गई है लेकिन वर्तमान में उस जमीन पर कोई भी खेल का मैदान नहीं है केवल वहा पर बोर्ड लगा हुआ है व कागजी कार्यों में सभी कार्य पूर्ण है एवं मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ हैं। वर्तमान में खेल मैदान की भूमि पर अज्ञात द्वारा अवैध खनन किया गया है जिसकी गहराई 15 से 20 फीट लगभग गहरे गड्डे किये जा चुके है वहा की मिट्टा का अवैध खनन किया गया है। वहा पर अब खेल मैदान बनना मुश्किल है साथ ही राजनैतिक दबाव के कारण गांव वालों की सुनवाई नहीं हो रही है ।
अंत में सभी ग्रामवासी ने ज्ञापन के द्वारा निवेदन किया कि उक्त मैदान पर अवैध खनन रूकवाया जावे तथा उक्त स्वीकृत राशि से खेल के मैदान को तैयार किया जावे व उचित कार्यवाही की जाएं।