गांव के लोगों ने करवाया एक साथ मुंडन, कारण जान कर राह जाएंगे हैरान | The News Day


नीमच। गांव के 96 लोगों ने करवाया एक साथ मुंडन, कारण जान कर राह जाएंगे हैरान। कोरोना की दूसरी लहर ने देश मे अफरा-तफरी मचा दी थी। अस्पतालों में बेड तक खाली नही थे। इस दूसरी लहर से बचने के लिए नीमच जिले के देवरी खवासा के युवाओं ने एक अनोखी मन्नत मांगी थी।
दरअसल देवरी खवासा के आसपास के गावो में कोरोनो की दूसरी लहर से कई लोग कोरोनो पॉजिटव हो गए थे और मौत भी हो रही थी।
उस समय देवरी खवासा गाँव के ग्रामीण भी भय के माहौल थे। देवरी खवासा गाँव मे भी 25 लोग कोरोनो पॉज़िटिव आये थे फिर युवाओ ने देवनारायण भगवान के स्थान पर 21 दिन तक जोत लगाई और मन्नत मांगी थी कि यदि गांव में कोरोना महामारी की वजह से किसी की मौत नहीं होगी तो सभी युवा सामूहिक रूप से मुंडन कराएंगे।
श्याम धाम बनेगा दशहरा मैदान, होगी भव्य भजन संध्या6
गांव के लोगों ने करवाया एक साथ मुंडन
इसी मन्नत को पूरी करने के लिए गांव के लोगों ने करवाया एक साथ मुंडन। गांव के प्रत्येक युवा व वरिष्ठ आगे आए और उन्होंने सामूहिक रूप से मुंडन कराया व गांव सामूहिक भोज का आयोजन किया गया । गांव में लगभग 96 लोगों ने मुंडन करवाकर अपनी मन्नत पूरी की ।
गांव के लोगों ने करवाया एक साथ मुंडन, कारण जान कर राह जाएंगे हैरान