गांव तुम्बा में आज 25 दिसंबर से पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण का आयोजन हुआ |


अठाना /समीपस्थ ग्राम पंचायत तुम्बा मुख्यालय पर आज दिनांक 25 दिसंबर 2021शनिवार को गांव तुम्बा में बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिस में कही महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर पूरे गांव में होते हुए कथा पंडाल में पहुंची
कलश यात्रा श्री देव नारायण के यहां से प्रारंभ हुई जो है माता जी के मंदिर से होती हुई श्री राम जानकी मंदिर करती हुई सांवलिया सेठ मंदिर से कथा स्थान पांडाल तक पहुंचे जिसमें कई महिलाएं पुरुष बच्चे कलश यात्रा का आनंद उठाते हुए नजर आया जिसमें आटा,सरोदा, ढाणी, जवाद,नयागांव, वहां अन्य जगहों से जन लोग आए और कारी कर्म में शामिल हुए
जवाद रोड़ अठाना में अस्थित बालाजी महाराज के मंदिर पर दशरथ जी शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया फिर ढोल धमको के सात अठाना के बालाजी के मंदिर से होती हुई अठाना के बस स्टैंड वह तुंबा के श्री देवनारायण मंदिर पर जाकर भव्य स्वागत किया फिर कलश यात्रा निकाली गई जिसमे अठाना के कई सारे मनुभव उपस्थित रहे फिर भागवत कथा प्रारंभ हुई
श्रीमद् भागवत कथा वाचक दशरथ जी शर्मा (भाई जी) मंदसौर वाले
स्थान निजी आवास अठाना रोड गांव तुम्बा यहाँ से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव तुम्बा कथाश्रवण का समय 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक प्रवचन होगा