गांव देवल्दी चर्चित दोहरा हत्याकाण्ड टोप टेन सक्रिय वांछित ईनामी अपराधी सरफराज खां जावद जिला नीमच से अरनोद पुलिस ने किया डिटेन

गांव देवल्दी चर्चित दोहरा हत्याकाण्ड टोप टेन सक्रिय वांछित ईनामी अपराधी सरफराज खां जावद जिला नीमच से अरनोद पुलिस ने किया डिटेन ।
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहें सक्रिय ईनामी , उदघोषणा एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में अजयसिंह पु.नि. थानाधिकारी अरनोद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
तरीका वारदात : आरोपी सरफराज खा पिता फिरोज खा मुसलमान उम्र 26 साल निवासी कच्ची बस्ती पीपलीया मण्डी थाना पीपलियामण्डी जिला मन्दसौर द्वारा अपने साथी मुलजिमानो के साथ आपराधीक षडयन्त्र रचकर वाहन से टक्कर मारकर हत्या करना ।
प्रार्थी अयुब पिता मुसाफिर खान पठान निवासी देवल्दी थाना अरनोद ने उपस्थित थाना हो एक टाईपशुदा रिपोर्ट पेश की कि मेरे पुत्र अरबाज व मेरे साडु अयुब खा के लडके नजीम पिता अयुब खान निवासी देवल्दी जो अरनोद कस्बे मे खरीददारी करने आये थे वापसी में फैजल पिता सलीम खा निवासी अखेपुर व उनके परिवारजन व अन्य साथीयो ने मिलकर आपराधिक षडयन्त्र रचकर आपसी दुशमनी व पुरानी रजिंश व मुकदमे बाजी को लेकर महेन्द्रा पीकअप से टक्कर मारकर सडक दुर्घटना का रूप देने के आशय से सुनियोजित तरीके से अरबाज व नजीम की हत्या कर दी है । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 199/2021 धारा 302,201,120 बी भादस मे दर्ज किया गया । जिसका अनुसंधान चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ द्वारा किया जा रहा है
प्रकरण मे अभियुक्त 01 फैजल खान पिता सलीम खान पठान उम्र 27 साल निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़ 02. कृष्णपाल सिंह पिता दशरथ सिंह राजपुत उम्र 27 साल निवासी खरोडा थाना भावगढ जिला मन्दसौर 03 शाहनवाज पिता खलीलद्वीन खान उम्र 19 साल निवासी गुदडी तोला थाना सीटी कोतवाली मन्दसौर 04.प्रसन्त रामा उर्फ रामा पिता रामप्रसाद रामा उम्र 22 साल निवासी बरमुण्डा कालोनी मन्दसौर 05 हैदर अली खान पिता मुबारिक खान मुसलमान निवासी पीपलीयामण्डी 06 फयाज उर्फ फज्जु पिता फकीर गुल मुसलमान निवासी देवल्दी को प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार किया जा चुकें है । प्रकरण संख्या 199 / 2021 आरोपी सरफराज खा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ द्वारा धारा 302 / 34,120 बी भादस में सक्रिय टोप टेन ईनामी अपराधी व 2000 / -रू की राशी से पुरस्कृत कि गई थी । – बस्ती पीपलीया
पुलिस टीम की कार्यवाही : – टीम द्वारा दिनांक 22.04.2022 को अभियुक्त सरफराज खा पिता फिरोज खा मुसलमान उम्र 26 साल निवासी कच्ची मण्डी थाना पीपलियामण्डी जिला मन्दसौर जो लम्बे समय से फरार होकर अलग अलग ठिकाने बनाकर पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहा था जिसको टीम द्वारा जावद एम.पी से प्रकरण में डिटेन किया गया है जिससे अनुसंधान चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा गिरफतार कर अनुसंधान किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 1. सरफराज खा पिता फिरोज खा मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती पीपलीया मण्डी जिला मन्दसौर
पुलिस टीम : 1. अजयसिंह राव पुनि पुलिस थाना अरनोद 2. भवरसिंह सउनि 3. वासुदेव हैड कानि न 193 ( विशेष भुमिका ) 4. नारायण कानि न 51 5. कालुसिंह कानि 622 6. ओमवीर सिंह कानि न 75 7. रमेश चन्द्र कानि 328 । 8. रमेश चन्द्र कानि 644 जिला विशेष टीम प्रतापगढ़ ।