गंगानगर

गांव नेतेवाला में युवक की हत्या:देर रात विवाद के बाद मारपीट कर गला घोंटा, छुड़ाने आए भाई से मारपीट

Chautha Samay@Ganganagar News
जिले के गांव नेतेवाला में शनिवार देर रात विवाद के बाद गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक से मारपीट की। युवक को छुड़ाने आए उसके भाई से भी आरोपियों ने मारपीट की। जब तक आसपास के लोग आते आरोपियों ने गला दबाकर युवक की हत्या कर दी और फरार हो गए। चूनावढ़ थाना पुलिस ने शव श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
देर रात हुई मारपीट

मृतक के भाई विनोद ने बताया कि मृतक प्रेम (27) प्लंबर का काम करता था। उसका किसी बात को लेकर गांव नाथांवाला के कुछ लोगों से विवाद था। शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नाथांवाला के कालूराम, सुनील और चार पांच लोग गांव नेतेवाला में उसके घर पर आए। इन लोगों के आते ही प्रेम से विवाद शुरू कर दिया। देर रात का समय होने के कारण परिवार के लोग घर के अंदर थे। जब इन लोगों ने प्रेम से मारपीट शुरू की तो आवाज सुनकर दौड़ते हुए प्रेम का भाई विनोद बाहर आया। उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की और इसी दौरान गला दबाकर प्रेम की हत्या कर दी। विनोद का कहना था कि आरोपियों ने प्रेम की हत्या तो की लेकिन उनका प्रेम से क्या विवाद था यह अभी स्पष्ट नहीं है।
कर रहे हैं मामले की जांच

चूनावढ़ एसएचओ तेजवंतसिंह ने बताया कि शनिवार रात गांव नेतेवाला में हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में कालूराम, सुनील और चार पांच अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button