गांव बरोल में हुई हत्या का आरोपी विक्रम सिंह 20 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार

गांव बरोल में हुई हत्या का आरोपी विक्रम सिंह 20 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार
( पुलिस थाना धोलापानी की कार्यवाही )
जिला पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व पुलिस उपाधीक्षक मनीष बडगुजर छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में मान सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना धोलापानी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया ।
घटना का विवरण : दिनांक 21.01.2022 को प्रार्थी उपरोक्त विषय में प्रार्थी गिरधारी लाल पिता गंगाराम जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी बराल पुलिस बाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़ ने बमुकाम चिकित्सालय छोटीसादडी पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि कल दिनांक 20.01.2022 में अम्बावली बस स्टेण्ड गया हुआ वापिस करीबन 4 बजे घर आया तो मेरे पिताजी गंगाराम जी उम्र 57 साल जो खून से लत पत हो घर के अन्दर दिखाई दिए मैंने मेरे पिता को पूछा तो पिता गंगाराम ने मुझे बताया कि आज करीबन 3 बजे अपने घर में विक्रम सिंह पिता जसवंत सिंह राठौड़ निवासी बरोल आया वह कहा कि आप आए दिन जमीन सम्बंधित जगह के लिए मेरे को ओलमा देता है जिसने मेरे पिता ने कहा उक्त जमीन हमारी है आप जबरन कब्जा करना चाहते का यह बात 3 इतना कहते ही विक्रम सिंह ने मेरे साथ बहुत मारपीट को बताई फिर मेरा भाई राजमल आ गया अन्य लोग मौके पर आ गए सभी ने मेरे पिता को इलाज हेतु आ हॉस्पिटल छोटी सादड़ी लेकर आए यहां से मेरे पिताजी की गंभीर हालत होने से रेफर चित्तौड़गढ़ किया रास्ते में मेरे पिता की मृत्यु हो गई मेरे पिता की लाश मुर्दा घर में रखी है मेरे पिता गंगाराम पिता रूपा जाति मीणा निवासी बरोल को विक्रम सिंह द्वारा हमारे घर में घुसकर हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करने पर जान से मारने के लिए मारपीट की जिससे मेरे पिता की मृत्यु हुई है रिर्पोट करता हूँ । विक्रम सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने हेतु रिपोर्ट की सेवा में पेश है । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 16 / 2022 धारा 302452 भादस व 32 ) ( 5 ) एससी / एसटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान मनीष बडगुजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी ने शुरू किया व थानाधिकारी थाना धोलापानी द्वारा अलग अलग टीमे गठीत कर मुल्जिम की तलाश में रवाना किया गया ।
इमराजा मनीष बडगुजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी द्वारा प्रकरण का अनुसंधान कर रहा था उसी समय पूर्व में गठीत टीमो द्वारा सुचना मिली कि बराल चंढीमाता जंगल में प्रकरण में बाछित हत्या का आरोपी विक्रम सिंह दिखा है । जिसपर वृताधिकारी छोटीसादडी मय जाप्ते के चण्डीमाता रोड पर पहुंचे जहां पर पूर्व में घटित टीमे मिली व जंगल की तरफ तलाश शुरू की तो एक व्यक्ति पुलिस जाप्ते को बाबर्दी देखकर जंगल की दौड़ने लगा । जिसे पुलिस जाप्ते द्वारा घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपना नाम विक्रम सिंह पिता यसवंत सिंह राठौड़ जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी बरोल पुलिस थाना घोलापानी जिला प्रतापगढ़ बताया । जिसे प्रकरण में बाछित होने से बाद पुछताछ गिरफतारी किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 01. विक्रम सिंह पिता यसवत सिंह राठौड़ जाति राजपूल उम्र 30 साल निवासी बरोल पुलिस थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ
गठीत पुलिस टीम : 1. मनीष कुमार बडगुजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी 2. मान सिंह उनि थानाधिकारी थाना पोलापानी । 3 कमला शंकर सउनि रीडर वृताधिकारी छोटीसादडी 14 भवरसिंह हैड कानि न 286 बाना धोलापानी 5 भंवरलाल हैड कानि न 393 थाना घोलापानी 6 फतेह सिंह हैड कानि न 238 थाना धौलापानी 7 दीपक सिंह हैड कानि न 20 थाना धोलापानी 8. सोनु यादव कानि न 288 वृत कार्यालय छोटीसादडी 9 आनन्द डाबी कानि न 545 वृत्त कार्यालय छोटीसादडी 10 सतवीर कानि न 357 थाना धोलापानी 11. हिम्मत सिंह कानि न 687 थाना घोलापानी 12. रघुवीर सिंह कानि न 26 थाना धोलापानी डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )