गादोला बांध की दोनों नहरो के अध्यक्ष एवं सदस्य गणो के सम्मान समारोह छायन में विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ

गादोला बांध की दोनों नहरो के अध्यक्ष एवं सदस्य गणो के सम्मान समारोह छायन में विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ
आज छायन में गादोला बांध के दोनों नहरो के दो दिन पूर्व हुए निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश गुर्जर व नन्दलाल गुर्जर एवं सदस्य गणों का विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंद्रादेवी ने माला व साफा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया,इस अवसर पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि पिछले दिनों अत्यधिक बारिश होने पर गादोला बांध के टूटने की संभावना बन चुकी थी उसी समय ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर ने उक्त समस्या से मुझे अवगत कराया मैंने तुरंत ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर उक्त बांध के सुदृढ़ीकरण नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण हेतु दिशा निर्देश दिए और 6 करोड रुपए स्वीकृत करवा दिए हैं जिससे आपकी समस्याओं का समाधान होगा तथा सभी के घर घर नल कनेक्शन होंगे,मोखमपुरा डाबड़ा पिल्लू कोलवी मंदिर से होते हुए भुवासिया तक डबल पट्टी की सड़क बनेगी जहां पर पीलू और छायन में नाले पर नदी पर बड़ी पुलिया बनेगी तथा छायण से रठांजना सड़क का काम प्रगति पर हैं तथा रतनियाखेड़ी से बरखेड़ा एवं बरखेड़ा से पिल्लू एवं अन्य सड़कों का भी निर्माण करवाया जाएगाl इंद्रादेवी मीणा ने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा,गादोला बांध में गहरीकरण का कार्य भी शीघ्र कराया जाएगाl इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी तहसील उपाध्यक्ष शिवलाल पाटीदार,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दुलेसिंह आंजना,ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर,ब्लॉक उपाध्यक्ष खातुराम जी मीणा,प्रतापगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी पवन तलाई,तलेसरा गुर्जर,नंदलाल गुर्जर,पूर्व नगर अध्यक्ष देवी चंद गुर्जर सदस्य,बाबू लाल गुर्जर,लाल गुर्जर,सरदारसिंह राजपूत,अनिल सुथार एडवोकेट,मन्नालाल गुर्जर, डाबड़ा सरपंच प्रतिनिधि दिनेश झाला ,गादोला सरपंच प्रतिनिधि खेमाराम जी इत्यादि कई गणमान्य उपस्थित रहेl