होम
गायत्री प्रज्ञा पीठ पर हुआ पंचकुंडीय महायज्ञ | The News Day


(मुकेश राठौर)अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के के तत्वाधान में रामपुरा प्रज्ञा पीठ पर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की कामना को लेकर वैश्विक संकट कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की कामना को लेकर आज पंच कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया एवं वेद माता गायत्री से कामना की गई कि पिछली कोरोना की लहर में में हमने बहुत अपनों को खोया है इस बार ऐसा भयानक दृश्य देखने को ना मिले ऐसी कामना को लेकर पंच कुंडी यज्ञ का आयोजन रामपुरा बस स्टैंड स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर किया गया प्रज्ञा पीठ के अध्यक्ष श्री अजय जी दानगढ़ ने बताया कि गायत्री परिवार हमेशा ही वसुदेव कुटुंबकम की कामना को लेकर सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है