गायों को लंपी रोग से मुक्त करने के लिए 711 पैकेट आर्युवेद दवा का किया वितरण

प्रतापगढ़ जिले कि ग्राम पंचायत दलोट के अंदर बाबा रामदेव मंदिर पर पूर्व सरपंच बालू राम हक्कू के सानिध्य मे गो माता की लंपी रोग के बचाव के लिए आयुर्विदेक दवा वितरित की गई। सभी गो पालको को इस बीमारी के बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई की हम सब मिलकर इस बीमारी को पूर्ण रूप से खत्म करेगे और गो माता की सेवा करने का एक मोका जो मिला है। हम सब को मिलकर आगे आना चाहिए और सेवा करनी चाहिए। इस दौरान सभी ग्राम पंचायत वासियों का आभार व्यक्त किया गया। विशेष सहयोग अमर ग्रामीण जैविक महिला एब युवा समाज सेवा संस्था निर्देशक अमर सिंह के द्वारा आयुर्विदेक दवा उपलध कराकर किया गया। निर्देशक अमर सिंह ने सभी ग्राम पंचायत वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अधिक से अधिक संख्या में आयुर्विद्क दवा वितरित कर गो माता को पूर्ण रूप से स्वस्थ करने में सक्षम होगे। दवा वितरित कार्यक्रम में पूर्व ज़िला परिषद सदस्य लक्ष्मीनारायण पाटीदार पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी निर्मल नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टीभवरदलाल पूर्व सरपंच गणपतलाल, शंकर गैस एजेंसी, अनिलप्रजापत, सुनीलप्रजापत, देवीलाल कटारा, राहुल धनगर, चुन्नी लाल सासरी, पारस पच पूनम चांद, बाबू धनगर, नागेश्वर, रामलाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।