प्रतापगढ़
गायों मे आई लंपी रोग की बीमारी की जानकारी एवं आर्युवेदिक दवा की वितरित

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत बजरंग गढ़ के गांव सैमली में गायों मे आई लंपी रोग की 500 पैकिट दवा वितरित की गई। बेहरू लाल आजना लैंप्स अध्यक्ष के सानिध्य मे दवा वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों को इस बीमारी के बारे मे जागरुक किया गया अमर ग्रामीण जैविक महिला एब युवा समाज सेवा संस्था निर्देशक अमर सिंह के द्वारा सभी ग्राम पंचायत वासियों को इस बीमारी से बचाव के बारे में जागरुक किया गया। और दवा वितरित की गई। हम सब को आगे आना चाहिए और गो सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर अजय आंजना ने कहा की हम सब मिलकर गो माता को इस बीमारी से बचाएंगे। दवा वितरित कार्यक्रम में संस्था द्वारा अमर सिंह, मधु मीणा, नंदकिशोर आदि ने जानकारी दी और बबलू, मोहन, पहलाद पाटीदार आदि ने सहयोग प्रदान किया।