प्रतापगढ़

गुण्डा एक्ट के तहत 4 गुण्डो का किया जिला बदर

गुण्डा एक्ट के तहत 4 गुण्डो का किया जिला बदर

जिले में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अकुंश लगाने के उद्देश्य से 4 आदतन गैरसायलों को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा . अमृता दुहन के हस्तगन प्रार्थना पत्र पर सौरभ स्वामी जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ द्वारा राजस्थान गुंण्डा नियत्रण अधिनियम 1975 की धारा 2 ( ख ) के अनुसार जो व्यक्ति बदमाश प्रवर्ति को होकर अवैध जुआ सट्टा खेलने के आदी होते है , ऐसे गैरसायलो को जिले की सीमा से 30 दिवस के लिए निष्कासित किया गया ।

1. भुरालाल पिता छोगालाल रैगर थाना छोटीसादडी को जिला चित्तौडगढ । 2. मोहनदास पिता भंवरदास वैष्णव थाना हथुनिया को जिला चित्तोड़गढ़ । 3. कुलदीप पिता नन्दकिशोर मालवीय थाना प्रतापगढ को जिला बांसवाडा 4. वहीद खान पिता कयुम खांन थाना सालमगढ को जिला बांसवाडा।

डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button