गुमशुदा बच्चा 5 वर्ष बाद मिला परिजनों को परिवार एवं पूरे गांव में खुशी की लहर

प्रतापगढ़। जिले के उठेल निवासी प्रेमचंद छोटी सादड़ी के वाटर वर्क्स विभाग से जुड़कर काम करता था। परिवार भी वहीं रहता था पुत्र गोकुल भी साथ में ही रहता था जो कि
दिनांक 26 जून 2017 को अचानक से लापता हो गया था। आसपास में ढूंढने के बाद छोटी सादड़ी कोतवाली थाने में गुमशुदगी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लेने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
जिस पर पुलिस प्रशासन एवं परिजनों द्वारा खोजबीन की गई की गई लेकिन बच्चा कहीं पर भी नहीं मिला। इतना वक्त बीत जाने के बाद अचानक 9 दिसंबर 2022 को बच्चे का आधार कार्ड घर आता है डाक से उसको जरूरत पड़ी होगी उसी सबसे उसने आधार कार्ड को अपडेट कराया, जरूरत के लिए आधार की प्रिंट निकलवा लिया,मूल आधार कार्ड घर पहुंच गया। आधार कार्ड घर पहुंचने से परिजनों को उम्मीद जगी की बच्चा जिंदा है जितना जल्दी हो सके तलाश करनी चाहिए। बच्चे के पिता ने भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा से संपर्क किया और उनको बताया कि आप पूरे भारत में घूमते हैं आपको जानकारी है बच्चे की तलाशने में मदद करें।
मांगीलाल निनामा ने बिना समय गवाएं तत्काल जिला पुलिस प्रशासन एवं कोतवाली थाना छोटी सादड़ी से बच्चे को तलाशने के लिए संपर्क किया। आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर का साइबर सेल द्वारा लोकेशन निकाला गया तो भीलवाड़ा का लोकेशन आया। लोकेशन के आधार पर बच्चे को तलाशने के लिए पुलिस ने टीम गठित की एवं तलाशने में मदद के लिए आश्वस्त किया। मांगीलाल निनामा,केरवास सरपंच प्रतिनिधि रामलाल निनामा एवं छोटी सादड़ी कोतवाली थाना द्वारा गठित पुलिस टीम गोविंदसिंह,महेंद्रसिंह मय टीम द्वारा निकाली गई लोकेशन के आधार पर बच्चे को ढूंढ निकाला। बच्चे को ढूंढ कर कोतवाली थाना छोटी सादड़ी में लाया गया जहां पुलिस द्वारा अपनी कार्रवाई पूरी कर नाबालिक होने के कारण बाल कल्याण समिति की कार्रवाई भी पूरी की गई, उसके बाद बच्चे को परिजनों को सुपुर्द किया गया। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा की उपस्थिति में परिवार जनों एवं गांव वालों ने बच्चे का स्वागत किया।
इतने सालों से इंतजार कर रहे परिजनों ने जिला पुलिस प्रशासन, प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा, सरपंच प्रतिनिधि राम लाल निनामा, दिनेश, बीएलओ राजवीर जाट एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का धन्यवाद आभार जोहार जताया।