गृह रक्षा निदेशालय जयपुर के आदेश के अनुसरण में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, प्रतापगढ़ के लिए स्वयंसेवकों के चयन की नामांकन प्रक्रिया 13 से 15 नवम्बर 2021 को पुलिस लाईन मैदान, उदयपुर में आयोजित की गई
दो अभ्यर्थी का अनुमोदन
महानिदेशक एवं महासमादेष्टा गृह रक्षा जयपुर द्वारा किया
प्रतापगढ़ 21 जनवरी। गृह रक्षा निदेशालय जयपुर के आदेश के अनुसरण में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, प्रतापगढ़ के लिए स्वयंसेवकों के चयन की नामांकन प्रक्रिया 13 से 15 नवम्बर 2021 को पुलिस लाईन मैदान, उदयपुर में आयोजित की गई।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र प्रतापगढ़ के समादेष्टा चन्द्रभान बुनकर ने बताया कि स्वयंसेवकों के 14 पुरूष एवं 6 महिला रिक्त पदों के विरू़द्ध कुल 2897 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कुल 741 अभ्यर्थियों ने शारीरिक मापतौल परीक्षा में भाग लिया। उनमें से शारीरिक मापतौल परीक्षा में कुल 513 अभ्यर्थी सफल हुए। शारीरिक मापतौल परीक्षा में सफल कुल 513 अभ्यर्थी में से 66 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए जिनके दस्तावेज सत्यापन पश्चात् कुल 7 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। उन्होंने बताया कि पात्रता दस्तावेज सत्यापन उपरान्त निर्धारित 50 अंकोें की उपरोक्त चयन परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षण में न्यूनतम 50 प्रतिशत अर्थात् 15 अंक एवं कुल अंकों का कम से कम 40 प्रतिशत अर्थात् 20 अंक प्राप्त करने वाले 2 अभ्यर्थी चन्द्रप्रकाश कुमावत रोल नं. 426101656 एवं संदीप लबाना रोल नं. 426102768 का अनुमोदन महानिदेशक एवं महासमादेष्टा गृह रक्षा जयपुर द्वारा किया गया है।