गंगानगर

गेहूं गबन के मामले में जयपुर से पहुंची जांच टीम:दस्तावेज खंगाले, एसडीएम कार्यालय में राशन डिपो संचालकों से की पूछताछ

Chautha [email protected] News
सूरतगढ़ क्षेत्र में गेहूं गबन के मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग की जयपुर से पहुंची टीम ने मंगलवार शाम को उपखंड कार्यालय में निलंबित चल रहे राशन वितरण डीलरों को बुलवाकर उनके दस्तावेजों की जांच की। टीम में शामिल अधिकारियों ने उचित मूल्य दुकानदारों से उपभोक्ताओं के बकाया गेहूं का वितरण किया या नहीं इस बारे में भी पूछताछ की।

जिसमें अधिकांश दुकानदारों द्वारा गेहूं का वितरण नहीं किए जाने की बात सामने आई। वहीं टीम ने अतिरिक्त चार्ज वाले दुकानदारों से भी राशन सामग्री के वितरण को लेकर उनसे फीडबैक लिया। इसकी जांच रिपोर्ट टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आगामी कार्रवाई के लिए सौंपेगी।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 31 उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा करीब 1800 क्विंटल गेहूं का उपभोक्ताओं को वितरण ना करके गबन कर लिया था। इसके बाद रसद विभाग की टीम ने जांच में दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर उनके नजदीकी उचित मूल्य दुकानदारों को इनकी राशन सामग्री को बांटने के लिए अधिकृत किया था। जांच टीम में सुरक्षा खाद्य सुरक्षा विभाग की उपायुक्त अलका मीणा, सतर्कता विभाग के शशि शेखर, ईआई हेमंत कुमार, सहायक उपायुक्त रामचरण मीणा और राजेंद्र कुमार शामिल रहे। जिन्होंने निलंबित उचित मूल्य दुकानदारों को एसडीएम कार्यालय में बुलाकर उनके दस्तावेजों को खंगालते हुए जांच की।

Related Articles

Back to top button