नीमच

गोपी मिष्ठान भंडार को मिला बेस्ट मिल्क केक अवार्ड, अमर सैनी को किया सम्मानित # 1 Super best amazingly

गोपी मिष्ठान भंडार को मिला बेस्ट मिल्क केक अवार्ड, अमर सैनी को किया सम्मानित # 1 Super best amazingly

गोपी मिष्ठान भंडार

गोपी मिष्ठान भंडार मिठाइयों के राजधानी के नाम से मशहूर गोपी मिष्ठान भंडार को विश्व मिठाई नमकीन अधिवेशन में बेस्ट मिल्क केक,,अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अधिवेशन मे पूरे देश भर के करीबन डेढ़ हजार मिठाई व नमकीन संचालकों ने हिस्सा लिया। अमर सैनी को इस हेतु प्रमाण पत्र भेंट कर नवाजा गया।

सुप्रीम कोर्टगोपी मिष्ठान भंडार मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की राजधानी व गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर स्थित सीतापुरा के जे,ई,सी, सी, मे चौथा विश्व मिष्ठान का तीन दिवसीय आयोजन फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैन्युफेक्चर द्वारा,बीकाजी के तत्वावधान मे किया गया।

आरसेटी के माध्यम से महिलाए बन रही है आत्मनिर्भर # 1 Super best amazingly

गोपी मिष्ठान भंडार शुद्धता व गुणवत्ता के आधार पर पंजाब के नमक शमक के नाम से प्रसिद्ध शेफ हरपालसिंह सोक्की द्वारा 30 मिठाई नमकीन संचालकों का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर पश्चिम बंगाल के दीप पेड़ा के दिमन दास व द्वितीय स्थान पर तमिलनाडु के ए टू बी संस्था के टी, श्रीनिवास राजा को चयनित किया गया। वहीं मध्यप्रदेश के केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की जन्मस्थली नीमच की प्रसिद्ध गोपी मिष्ठान भंडार,को प्रोत्साहन स्वरूप,, बेस्ट मिल्क केक अवार्ड हेतु चुना गया।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

गोपी मिष्ठान भंडार इस अधिवेशन मे देश भर के मशहूर मिठाई नमकीन संचालक जिसमें हल्दीराम फूड्स के शिवकिशन अग्रवाल बीकाजी फूड्स के शिवरतन अग्रवाल मनोहर डेयरी भोपाल के मुरली हरवानी श्री मिष्ठान भंडार उज्जैन के  हेमंत गुप्ता के सी दास प्राइवेट लिमिटेड कलकत्ता के दिमन दास सिंधी स्वीट्स चंडीगढ़ के नीरज पंजाबी तमिलनाडु के टी, श्रीनिवास राजा भँवरीलाल मिठाई महू वाले के अनिल सैनी गोपी मिष्ठान भंडार नीमच के अमर सैनी सहित प्रमुख मिठाई नमकीन संचालकों ने भाग लिया।

राजीविका

सभी चयनित संचालकों को फेडरेशन एंड स्वीट्स नमकीन मैन्युफेक्चर मुम्बई के फ़िरोज़ एच नकवी शील्ड व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। गोपी मिष्ठान भंडार

विशेष आग्रह एवं अपनी बात

चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।

हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।

जन आक्रोश रैली की तैयारी हेतु बैठक आयोजित # 1 Super best amazingly

आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।

Click: Neemuch Mandi Bhav

गोपी मिष्ठान भंडार को मिला बेस्ट मिल्क केक अवार्ड, अमर सैनी को किया सम्मानित # 1 Super best amazingly

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button