चित्तौड़गढ़
गोवंश का करवाया उपचार

गोवंश का करवाया उपचार
निम्बाहेड़ा-राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मनोज माली को राष्ट्रीय बजरंग दल ग्राम कार्यकता सौरभ वैष्णव द्वारा सूचना मिली के वंडर चौराहा स्थित ग्राम अहिरपुरा में रेलवे फाटक स्थित गोवंश के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली जिसमे जिला अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका को सूचना कर मौके पर एंबुलेंस भिजवाई गई। ओर
पशु चिकित्सालय भिजवा कर
उपचार कराया।
जिसके पश्चात जैन दिवाकर गौशाला मैं सुरक्षित पहुंचाया गया
।
मोके पर राष्ट्रीय बजरंग दल ग्राम मंत्री अभिषेक शर्मा नवीन वैष्णव
सनी यादव सौरभ वैष्णव आदि कार्यकता उपस्थित थे ।