गोवंश में लगातार फेल रहे लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए निनोर में 500 पशुपालकों को आयुर्वेदिक दवाई का वितरण

प्रतापगढ़ जिले में गोसेवक दिलीप जैन, विक्रम सिंह सोलंकी ,हेमंत सेन निनोर व देवेंद्र सिंह राजपाल ने अमर ग्रामीण जैविक महिला एवम युवा समाज सेवा संस्था के सहयोग से आयुर्वेदिक दवाई का वितरण किया गया। संस्था के निर्देशक अमर सिंह के द्वारा गोवंश मे फेल रहे लंपी रोग के बचाव की पूर्ण जानकारी दी गई और पशुपालकों को घरेलू उपचार के बारे में जानकारी देते हुए कहा की हम सभी को मिलकर इस बीमारी से गो माता को पूर्ण रूप से सुरक्षित करना हे। समाजसेवी हेमंत सेन ने कहा की समय समय पर हम सब गोमाता की पूरी सेवा में समर्पित है और इस बीमारी से ग्रस्त गोमाता को पूर्ण रूप से स्वस्थ करने के लिए सभी तरह के दवाओं को वितरीत कर रहे हैं। और संस्था के सहयोग की सराहना की एवं दवा वितरित मे सोनू कुमावत ,विक्रम सिंह दिलीप जैन सभी ग्राम पंचायत वासियों ने साथ दिया।